
Sikandar Naache Song: 'सिकदंर नाचे' गाने में सलमान का दमदार 'डबके' डांस, रश्मिका ने लगाए चार चांद
AajTak
सलमान के डांस के साथ 'सिकंदर नाचे' गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना रहा है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं. वहीं उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं.
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' रिलीज हो गया है. इस गाने के टीजर ने दर्शकों में पहले ही जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी. अब पूरा गाना रिलीज होने के बाद इसका क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. गाने में सलमान खान स्वैग से भरे हुक स्टेप्स देते दिख रहे हैं. यहां उन्हें पॉपुलर 'डबके' डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं. 'डबके' डांस ट्रेडिशनल रूप से फिलिस्तान, सीरिया और लेबनान में किया जाता है.
सलमान का जबरदस्त डांस
सलमान के डांस के साथ गाने का भव्य सेटअप इसे और भी ग्रैंड बना रहा है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं. वहीं उनकी हीरोइन रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं. गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, गाने की भव्यता को एक नए लेवल पर ले जाने का क्रेडिट प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस को जाता है, जिन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है. सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के ये डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही चार्म जुड़ गया है. अहमद खान की कमाल की कोरियोग्राफी के साथ तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना रहा है.
जैसे ही 'सिकंदर नाचे' गाना शुरू होता है, इसमें सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री नजर आती है. इस गाने की जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स, कमाल की अरेबिक ट्यून और दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं.
हाई-एनर्जी सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' में JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डाली है. सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया. वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल देते हैं. अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.