टीकू तलसानिया को आया ब्रेन स्ट्रोक, बेटी शिखा ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- अब वो...
AajTak
टीकू की बेटी शिखा तलसानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें बताया है कि टीकू अब ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं. जल्द ही वो घर लौटेंगे और सभी को गुदगुदाने के लिए पर्दे पर वापसी भी करेंगे. शिखा ने लिखा- आप सभी ने जो प्रार्थनाएं कीं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.
बॉलीवुड और टीवी जगत के जाने-माने एक्टर टीकू तलसानिया बीते दिन अस्पताल में भर्ती हुए. दरअसल, पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अचैक आया है, जिसकी वजह से हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. लेकिन बाद में पत्नी दीप्ति तलसानिया ने बताया कि टीकू को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है. ऐसे में उनके चाहनेवाले और करीबी परेशान हो गए थे. हर कोई उनकी सेहत के बारे में जानना चाह रहा था. अब टीकू तलसानिया के परिवार की तरफ से बयान सामने आ गया है.
बेटी शिखा ने दिया अपडेट टीकू की बेटी शिखा तलसानिया ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इसमें बताया है कि टीकू अब ठीक है और वो रिकवर कर रहे हैं. जल्द ही वो घर लौटेंगे और सभी को गुदगुदाने के लिए पर्दे पर वापसी भी करेंगे. शिखा ने लिखा- आप सभी ने जो प्रार्थनाएं कीं, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम सभी लोगों के लिए ये बहुत ही इमोशनल वक्त है.
"पर हम आपके साथ एक खुशखबरी शेयर करना चाहते हैं. वो ये कि अब पापा ठीक हैं. पहले से काफी बेहतर हैं. अच्छे से रिकवर कर पा रहे हैं. हम सभी डॉक्टर्स का धन्यवाद करते हैं और स्टाफ का भी, जिन्होंने पापा की देखभाल की. जो हो सकता था उन्होंने किया. पापा के जितने भी फैन्स हैं उन्हें दिल से शुक्रिया." इसी के साथ शिखा ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाई.
शुक्रवार, 10 जनवरी की शाम टीकू तलसानिया, रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत खराब हुई. एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एनडीटीवी संग बातचीत में बताया कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था. शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था. दीप्ति ने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे. करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी.
टीकू तलसानिया ने फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं. उन्होंने कई सितारों के साथ काम किया है, जिसमें सलमान खान और शाहरुख खान भी शामिल हैं. टीकू को पिछली बार राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वालाा वीडियो' में देखा गया था.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.