
देवदास में रियल दिखाना था मौत का सीन, शाहरुख खान ने चेहरे पर लगाया शहद, डायरेक्टर ने बताया क्यों?
AajTak
विक्रमादित्य ने खुलासा किया कि ये उनके लिए कितना शॉकिंग इंसीडेंट था, क्योंकि शाहरुख ने सीन को रियल दिखाने के अपनी ओर से क्रिएटीविटी ऐड की थी. डायरेक्टर ने शाहरुख को शानदार बताते हुए पूरा किस्सा बताया. वो बोले- मैं आपको उनके बारे में एक इंसीडेंट बताता हूं.
संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी देवदास आज भी सिनेमा के इतिहास में आइकॉनिक फिल्मों की लिस्ट में शुमार है. फिल्म में शाहरुख खान ने देवदास का किरदार निभाया था तो वहीं ऐश्वर्या राय- पारो और माधुरी दीक्षित- चंद्रमुखी के रोल में थीं.
शाहरुख खान ने फिल्म के एक सीन में जान डालने के लिए अपने चेहरे पर शहद तक लगा लिया था. एक्टर का दिमाग 24 घंटे किस कदर क्रिएटिवली काम करता है ये देख डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने इम्प्रेस हो गए थे. तब वो भंसाली को असिस्ट कर रहे थे.
चेहरे पर लगाया शहद
विक्रमादित्य ने खुलासा किया कि ये उनके लिए कितना शॉकिंग इंसीडेंट था, क्योंकि शाहरुख ने सीन को रियल दिखाने के अपनी ओर से क्रिएटीविटी ऐड की थी. लल्लनटॉप से बातचीत में डायरेक्टर ने शाहरुख को शानदार बताते हुए पूरा किस्सा बताया. वो बोले- मैं आपको उनके बारे में एक इंसीडेंट बताता हूं.
''हम देवदास के क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रहे थे, जहां शाहरुख का किरदार मर जाता है और ऐश्वर्या दौड़कर उसके पास आती है. शाहरुख एक पेड़ के नीचे लेटे हुए थे. अचानक, उसने एक असिस्टेंट से पूछा कि क्या हम उनके लिए थोड़ा शहद ला सकते हैं. हम सभी को कुछ नहीं पता था. फिर भी, हम उन्हें शहद लाकर दे गए. जब हमने शहद लाकर दिया, तो उन्होंने शहद में से कुछ बूंदे लेकर अपने चेहरे पर लगा लिया.''
शाहरुख के चेहर पर भिनभिनाई मक्खियां

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.