मुकेश खन्ना को जब मिला हॉलीवुड का ऑफर, स्क्रिप्ट न मिलने पर ठुकराया, बोले- मुझे...
AajTak
मुकेश ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी तो वो उन्हें नहीं मिली. इस फिल्म की कास्टिंग एक्ट्रेस-डायरेक्टर मधुर जाफरी कर रही थीं. मधुर ने एक्टर सईद से साल 1960 में शादी की थी. मुकेश ने कहा- एक बार मेरे पास एक हॉलीवुड फिल्म आई थी, नाम था 'कृष्णा'.
वेतरन एक्टर मुकेश खन्ना ने पॉपुलर टीवी सीरीज 'महाभारत' में भीष्म पितामह का रोल अदा किया था. इसके अलावा ये 'शक्तिमान' के किरदार से भी काफी मशहूर हुए थे. हाल ही में मुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने टाइम में एक हॉलीवुड फिल्म करने वाले थे, लेकिन नहीं कर पाए. क्योंकि उन्होंने खुद ने वो प्रोजेक्ट ठुकरा दिया था.
मुकेश ने कही ये बात मुकेश ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट मांगी तो वो उन्हें नहीं मिली. इस फिल्म की कास्टिंग एक्ट्रेस-डायरेक्टर मधुर जाफरी कर रही थीं. मधुर ने एक्टर सईद से साल 1960 में शादी की थी. मुकेश ने कहा- एक बार मेरे पास एक हॉलीवुड फिल्म आई थी, नाम था 'कृष्णा'. हमारे यहां एक बहुत मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर थीं मधुर जाफरी. वो हॉलीवुड फिल्मों के लिए यहां इंडिया के एक्टर्स को कास्ट करती थीं. सईद जाफरी की वो पत् थीं. मुझे एक कॉल आई, जिसमें कहा गया, 'मुकेश, हम कृष्णा बना रहे हैं, क्या आप मुझे अपना प्रोफाइल भेज सकते हैं?' मैंने कहा, बहुत अच्छा, लेकिन मधुर जी, मैं इस फिल्म में क्या कर रहा हूं? मैंने सोचा कि इसका 'महाभारत' से कुछ लेना-देना होगा, क्योंकि फिल्म का नाम 'कृष्णा' था.
"पर जब मैंने स्क्रिप्ट मांगी तो मधुर जाफरी अजीब सी हो गईं. उन्होंने कहा- नहीं, नहीं, तुम मुझे अपनी प्रोफाइल भेज दो. हम फोन पर बात ही कर रहे थे कि मैंने उनसे स्टोरी के बारे में पूछा. तो वो चिढ़ गईं. तब सईद साहब कॉल पर आए और कहा कि वो तुमसे जमीन नहीं मांग रही है तुम्हारी फोटो और प्रोफाइल मांग रही है. मैं भी जिद्दी था. मैंने सईद भाई को कहा कि मैं भी ुनसे जमीन नहीं मांग रहा, स्क्रिप्ट मांग रहा हूं."
मुकेश खन्ना के हाथ से वो फिल्म चली गई. एक्टर ने कहा- उन्होंने कहा कि वो शशि कपूर जी से भी बात कर रहे हैं और फिर मुझे स्क्रिप्ट भेजेंगे. बताइए, आज के समय में कौन सा एक्टर हॉलीवुड का ऐसा ऑफर इस तरह लेगा? और उसे जाने देगा? वो फिल्म शशि कपूर जी के साथ कभी नहीं बनी. खुद सईद जाफरी ने कृष्णा का किरदार निभाया. बता दें कि 'मसाला' फिल्म कैनेडियन फिल्म थी. इसमें सईद जाफरी ने ट्रिपल रोल निभाया था और उनके साथ एक्ट्रे जोहरा सहगल ने भी काम किया था.