
शाहरुख खान ने ठुकराया हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'चामुंडा' का ऑफर, आलिया संग नहीं करेंगे काम
AajTak
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश विजान और अमर कौशिक अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख खान को शामिल करना चाहते हैं. हालांकि, शाहरुख खान ने अभी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. 'चामुंडा' फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दिनेश विजान की फिल्म 'चामुंडा' का ऑफर ठुकरा दिया है. उन्हें इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ एक्टिंग करने का ऑफर मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिनेश विजान और अमर कौशिक अपने हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में शाहरुख खान को शामिल करना चाहते हैं. हालांकि, शाहरुख खान ने अभी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है. 'चामुंडा' फिल्म 2026 में रिलीज होगी.
शाहरुख ने क्यों ठुकराई फिल्म?
अमर कौशिक अपनी फिल्म 'चामुंडा' में शाहरुख को आलिया के साथ कास्ट करना चाहते थे. पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. शाहरुख ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, 'शाहरुख खान पहले से बने यूनिवर्स में शामिल नहीं होना चाहते. इसके बजाय वे मैडॉक और अमर कौशिक के साथ नई दुनिया शुरू करना चाहते थे. उन्होंने दोनों से कहा है कुछ नया लेकर आएं जो पहले कभी नहीं हुआ हो. दोनों अब चामुंडा के लिए नए नाम कि तलाश कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि अगले दो साल में शाहरुख उनकी टीम का हिस्सा होंगे और वे उनके साथ मिलकर कुछ नया करेंगे.'
फैंस उन्हें हॉरर-कॉमेडी टीम में देखना चाहते हैं
कुछ समय पहले तक ऐसा कहा जा रहा था कि शाहरुख हॉरर-कॉमेडी टीम में शामिल होंगे. फैंस उन्हें अक्षय कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, कियारा आडवानी, आलिया भट्ट और पंकज त्रिपाठी के साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड है.
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान को लास्ट टाइम राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में देखा गया था. वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ 'किंग' में नजर आएंगे.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.