![आमिर खान की 'कयामत से कयामत तक' से है बेटे जुनैद की 'लवयापा' का स्पेशल कनेक्शन, इस दिन होगी रिलीज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6780fc8dc24c8-loveyapa-trailer-launch-105505578-16x9.jpg)
आमिर खान की 'कयामत से कयामत तक' से है बेटे जुनैद की 'लवयापा' का स्पेशल कनेक्शन, इस दिन होगी रिलीज
AajTak
फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इस फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं. दिलचस्प बात ये है कि जहां 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा उसका आमिर खान से स्पेशल कनेक्शन है.
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज होने वाला है. इसके लिए दोनों ही बेहद एक्साइटेड हैं. खुशी कपूर और जुनैद खान की 'लवयापा' अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है. फैंस दोनों की जोड़ी को पसंद करते हैं या नहीं, ये वक्त बताएगा. दिलचस्प बात ये है कि जहां 'लवयापा' का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा, उसका आमिर खान से स्पेशल कनेक्शन है. वो कैसे, हम आपको बताते हैं...
आमिर की पहली फिल्म इसी थिएटर में रिलीज हुई थी
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट के अनुसार, लॉन्च इवेंट प्रोग्राम 'न्यू एक्सेलसियर मुक्ता A2 सिनेमा' फोर्ट चर्चगेट, मुंबई में होगा. आपको बता दें कि तीन दशक पहले आमिर खान की पहली फिल्म 'कयामत से कयामत' तक भी इसी थिएटर में रिलीज हुई थी. ऐसे में लोगों को आमिर खान के बेटे की फिल्म 'लवयापा' को लेकर भी काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है.
आमिर ने मांगी है मन्नत
'लवयापा' को लेकर न सिर्फ फैंस एक्साइटेड है, बल्कि आमिर खान भी फिल्म का थिएटर में आने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आमिर खान को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'अगर फिल्म हिट होगी तो आमिर खान स्मोकिंग छोड़ देंगे. हालांकि, आमिर ने अभी तक इस स्टेटमेंट के बारे में कुछ नहीं कहा है.'
आमिर को खुशी में श्रीदेवी दिखती है
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.