डरावना था अमिताभ का लुक, फिल्म करने वाले थे बंद, डायरेक्टर ने बताया कैसे बनी 'पा'
AajTak
डायरेक्टर आर बाल्की ने अमिताभ बच्चन संग एक बड़ी खूबसूरत फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था 'पा'. फिल्म में बिग बी के लुक और एक्टिंग की बड़ी तारीफ हुई थी. लेकिन क्या आपको पता है कि एक वक्त पर डायरेक्टर फिल्म नहीं बनाने का सोच चुके थे?
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने 50 साल से भी ज्यादा फिल्मी करियर में कई सारे किरदारों को निभाया है. वो शायद एकलौते एक्टर हैं जिन्होंने एक 100 साल के बूढ़े इंसान से लेकर एक 10-12 साल के खास बच्चे का किरदार निभाया है.
साल 2009 में आई डायरेक्टर आर बाल्की की फिल्म 'पा' में बिग बी ने एक 12 साल के बच्चे का किरदार निभाया था. जिसके लिए उन्होंने एक खास गेटअप रखा था. फिल्म में उनका काम और एक्टिंग जबरदस्त थी. ये फिल्म हिट भी हुई थी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक वक्त था जब फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने इस पिक्चर को बनाने का आइडिया छोड़ दिया था.
आर बाल्की ने बताया पा फिल्म बनाने का किस्सा
हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की ने अपनी फिल्म 'पा' के बारे में बात की. उन्होंने कई सारे फिल्म से जुड़े किस्से भी शेयर किए. उन्होंने खुलासा किया कि वो फिल्म बंद करने का प्लान भी बना रहे थे, क्योंकि वो अमिताभ बच्चन को एक 12 साल का बच्चा दिखाने के लिए काफी सोच विचार कर रहे थे. इसके लिए उन्होंने कई सारे लुक टेस्ट किए थे.
बाल्की ने बताया कि उन्होंने बिग बी के मेकअप के लिए लॉस एंजेलिस से एक प्रोफेशनल को बुलाया था. डायरेक्टर ने कहा- मैंने प्रोगेरिया बीमारी पर सारी रिसर्च की थी, कि इस बीमारी से जूझ रहे बच्चे आखिर कैसे दिखते हैं. मैं फिल्म लिखने के बाद अपने सिनेमैटोग्राफर पीसी श्रीराम के साथ बच्चन सर के लुक के लिए काम करने लग गया. बच्चन सर हैदराबाद में अपनी एक फिल्म के लिए मौजूद थे, जब वो लुक टेस्ट के लिए पहुंचे तो मैंने अपने सिनेमैटोग्राफर देखा और कहा कि ये बहुत डरावना है. हम क्या करें?
बाल्की ने आगे बताया कि उनके सिनेमैटोग्राफर ने कई अलग-अलग तरह के कैमरा एंगल सेट करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बन रही थी. बिग बी कुछ समय के बाद, उस पूरी प्रक्रिया से तंग आने लगे थे. लेकिन डायरेक्टर उनके लुक से खुश नहीं थे. 'उनका कद 6' 2'' है, हम कैसे उन्हें बच्चा दिखाएंगे. हां, वो क्यूट और भोला बनने की एक्टिंग कर सकते हैं, लेकिन हम कैसे उन्हें स्क्रीन पर छोटा दिखाएंगे. मैंने उसके बारे में नहीं सोचा था.'