
लॉस एंजेलिस की आग से बाल-बाल बचीं रूपल त्यागी, बोलीं, 'सब कुछ जल गया... नजारा देख दहला दिल'
AajTak
रूपल त्यागी ने कहा कि घर वापस जाने से पहले, वो उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं. आग की वजह से उस इलाके को भारी नुकसान हुआ. रूपल ने कहा कि अब उनकी यादों का एक अलग मतलब होगा.
टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी लॉस एंजेलिस की आग से बाल बाल बची हैं. एक्ट्रेस दो महीने के ब्रेक पर गई हुई थीं, वो वहां पढ़ाई भी कर रही थीं, लेकिन वापस लौटते हुए, वहां मचे हाहाकार को देख वो अपनी सारी अच्छी यादें भूल गईं.
रूपल ने बताया कि कैसे उन्होंने घर वापस आते समय आसमान में धुआं देखा, लेकिन जब तक वो उतर नहीं गईं, तब तक उन्हें इसकी ग्रैविटी का एहसास नहीं हुआ. इंडिया टुडे डिजिटल से बात करते हुए, रूपल ने बताया कि वो कुछ दिन पहले उन जगहों पर थीं और उनके लिए उस शहर को पूरी तरह से राख में बदलते देखना दिल दहला देने वाला था.
नजारा देख सहमीं रूपल
रूपल बोलीं- ड्राय मौसम की स्थिति को देखते हुए जंगल में आग लगना उनके लिए कॉमन बात है, लेकिन किसी ने ये नहीं सोचा था कि ये इतनी भयंकर होगी. मुझे याद है कि मैंने अपनी फ्लाइट से धुआं निकलते देखा था और सोच रही थी कि क्या हो रहा है. जब तक मैं मुंबई पहुंची, मुझे पता चला कि आग कैसे फैल गई और सब कुछ जल गया. वो नजारा देखना दिल दहला देने वाला है.
एक्ट्रेस ने कहा कि घर वापस जाने से पहले, वो उसी सड़क पर गाड़ी चलाकर हॉलीवुड साइन देखने गई थीं. आग की वजह से उस इलाके को भारी नुकसान हुआ. रूपल ने कहा कि अब उनकी यादों का एक अलग मतलब होगा.
रूपल बोलीं- मैं लॉस एंजेलिस में बिताए अपने शानदार समय को याद करने के लिए कुछ सिंबल्स वापस लाई थी. लेकिन अब, जब भी मैं इसे देखती हूं, तो मुझे दर्द का एहसास होता है. सौभाग्य से मेरे सभी दोस्त सेफ एरिया में हैं, लेकिन फिर भी मुझे उनकी फिक्र होती है. जबकि मैं वक्त पर वहां से निकल जाने के लिए धन्य महसूस करती हूं. इस मुश्किल घड़ी में अपने दोस्तों के साथ न होने का मुझे दुख भी है. प्रकृति के प्रकोप को देखना इतना परेशान करने वाला है कि मैं पूरी तरह से हिल गई हूं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.