
Film Wrap: अस्पताल में 'तारक मेहता' फेम सोढ़ी, दोस्त को सताई चिंता, सोनू सूद की फिल्म फतेह रिलीज
AajTak
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन समेत मनोरंजन की दुनिया की खबरें.
51 के हुए ऋतिक, गर्लफ्रेंड सबा ने यूं लुटाया प्यार, बहन सुनैना ने दिया रिएक्शन
ऋतिक रोशन ने 10 जनवरी को अपना 51वां जन्मदिन मनाया. इस खास दिन उन्हें फैंस के साथ-साथ एक्स वाइफ सुजैन और सेलिब्रिटी फ्रेंड्स से बर्थडे विश मिलीं. ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने भी उनके लिए इस दिन को और खास बनाया. सबा ने ऋतिक के नाम एक रोमांटिक और प्यारी पोस्ट शेयर की है.
किस हाल में 'तारक मेहता' के सोढ़ी? करीबी दोस्त को सताई चिंता, पेरेंट्स के फोन बंद
तारक मेहता का उल्टा चश्मा के रोशन सिंह सोढ़ी (गुरुचरण सिंह) ने एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनकी हालत खराब है. वो अस्पताल के बेड से अपना हेल्थ अपडेट दे रहे थे. एक्टर ने बताया था कि वो बुरे हाल में हैं. उन्हें नया जीवन मिला है. भगवान की कृपा से आज वो जिंदा हैं.
Fateh Review: देसी 'जॉन विक' बने सोनू सूद, तोड़ी दुश्मन की हड्डी-पसली, कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है 'फतेह'

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.