लंबे ब्रेक के बाद हिना खान कर रही पर्दे पर वापसी, बोलीं- मैं ठीक हूं, करियर पर फोकस कर सकती हूं
AajTak
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की रियलिटी बताते हुए हिना ने कहा- मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं थी. मुझे ब्रेक लेना पड़ा. पर मैं आपकी बात से सहमत हूं जब आप नहीं दिखते हो, आप नहीं होते हो तो लोग आपको भूल जाते हैं, फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हो.
टीवी-बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं. ट्रीटमेंट की वजह से वो ज्यादातर समय अपनी हेल्थ का ध्यान रखने में निकाल रही हैं. पर अब हिना स्क्रीन पर कमबैक कर रही हैं, वो भी लंबे ब्रेक के बाद. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में हिना ने बताया कि उनका नया शो आ रहा है, जिसका नाम 'गृहलक्ष्मी' है. काम से ब्रेक लेने का मकसद उनकी हेल्थ थी. इंडस्ट्री में जिस तरह से कॉम्पीटिशन बढ़ रहा है, उसको लेकर भी हिना ने चिंता जताई है.
काम करना चाहती हैं हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की रियलिटी बताते हुए हिना ने कहा- मेरे पास कोई च्वॉइस नहीं थी. मुझे ब्रेक लेना पड़ा. पर मैं आपकी बात से सहमत हूं जब आप नहीं दिखते हो, आप नहीं होते हो तो लोग आपको भूल जाते हैं, फिर इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हो. सच मानिए, ये एंटरटेनमेंट बिजनेस की कड़वी सच्चाई है. अगर आप बाहर नहीं हैं, आप नहीं दिख रहे हैं तो आपको भुला दिया जाएगा.
हालांकि, हिना ने कहा कि उनके लिए हेल्थ से बढ़कर कुछ नहीं है. इसलिए उन्होंने अपने ट्रीटमेंट पर फोकस किया, न कि करियर पर. हिना ने कहा- मुझे लगता है कि इंसान के लिए पहले उसका स्वास्थ्य होता है. ऐसा नहीं है कि मैं शादी के या किसी काम से देश से बाहर थी या फिर मैं ब्रेक पर थी. नहीं. मेरे लिए हेल्थ पर ध्यान देना जरूरी था, मैंने दिया. तो मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मैंने काम किया या नहीं. ट्रीटमेंट के दौरान मेरा मोटिवेशन हमेशा साथ रहा. मैंने अपनी इस जर्नी को नॉर्मलाइज किया. मैं बस लोगों को अपनी जर्नी बताना चाहती थी जो कि बता भी रही हूं. मैं वो कर रही हूं जो मैं करना चाहती हूं, नॉर्मल महसूस कर रही हूं, प्यार महसूस कर रही हूं. मैं वो सब करूंगी जो मैं करना चाहती हूं, मेरी बॉडी जिस चीज को करने के लिए सिग्नल देगी.
अच्छे प्रोजेक्ट्स की कर रहीं हिना उम्मीद "मेरे पास उस समय कुछ प्रोजेक्ट्स थे, जिन्हें मुझे छोड़ना पड़ा. सबकुछ तैयार था और प्रोजेक्ट शुरू होने वाला था, लेकिन वो मेरे लिए वेट तो नहीं करते. ये लंबा प्रोसीजर होता है. इसलिए मैं उन प्रोजेक्ट्स से पीछे हटी. पर अब मैं काम करने के लिए तैयार हूं. उम्मीद कर रही हूं कि मुझे अच्छे प्रोजेक्ट्स ऑफर होंगे. अच्छे किरदार मुझे मिलेंगे और मैं करूंगी उन्हें. पहले मुझे आजादी नहीं थी, क्योंकि ट्रीटमेंट चल रहा था और इंफेक्शन फैलने का डर था. पर अब मैं ठीक हूं. मैं नॉर्मल महसूस करना चाहती हूं."
हिना खान कुछ अलग-अलग तरह के किरदार करना चाहती हैं. फिल्ममेकर्स को मैसेज देते हुए हिना ने कहा- हिना खान स्क्रीन पर उतरने के लिए तैयार है. उसके पास डेट्स भी हैं वो भी हर तरह के काम के लिए. बता दें कि 16 जनवरी से हिना का नया शो शुरू हो रहा है.