
'अनुजा' की असली कहानी, चाइल्ड लेबर थीं 9 साल की सजदा पठान, ऑस्कर में जगह बना पाएगी शॉर्ट फिल्म?
AajTak
अनुजा शॉर्ट फिल्म का खूब बज है, इसे ऑस्कर्स 2025 के नॉमिनेशन में भेजा गया है. फिल्म नॉमिनेशन लिस्ट तक पहुंच पाती है या नहीं इसका फैसला आने में तो अभी वक्त है, लेकिन तब तक आपको बताते हैं कि अनुजा को कौन सी बातें खास बनाती हैं. इससे अब प्रियंका चोपड़ा जोनस भी जुड़ चुकी हैं.
'द एलिफेंट विस्परर्स' के लिए 2023 में एक बार ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम करा चुकीं इंडियन फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की इस साल भी एक शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन के लिए भेजी गई है. 'अनुजा' को ऑस्कर नॉमिनेशन्स के लिए फाइनल किया गया है. हालांकि ये शॉर्ट फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह बना पाती है या नहीं इसका फैसला तो एक हफ्ते बाद आएगा.
लेकिन इससे पहले आपको बता देतें हैं कि इसकी कहानी क्या है? वहीं बताएंगे फिल्म में जिस 9 साल की बच्ची ने 'अनुजा' का किरदार निभाया है उसकी असल जिंदगी की कहानी, जो आपको हिलाकर रख देगी.
क्या है 'अनुजा' की कहानी?
शॉर्ट फिल्म की कहानी 9 साल की बच्ची के ईर्द गिर्द घूमती है, जो अपनी बड़ी बहन पलक की तरह एक फैक्ट्री में काम और पढ़ाई करने के बीच एक ऑप्शन चुनने पर मजबूर है. उसे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने की गोल्डन ऑपरच्यूनिटी मिलती है. ये 'अनुजा' के लिए एक ऐसा फैसला है जो उसकी आगे की जिंदगी बदल कर रख देगा. फिल्म कई मौकों पर बहनों के रिश्ते पर भी सवाल खड़े करती है. वहीं साथ ही लड़कियों को समाज में फेस किए जाने वाले सिचुएशन्स भी दिखाती है.
कौन हैं सजदा पठान?
'अनुजा' का किरदार 9 साल की बच्ची सजदा पठान ने निभाया है. सजदा असल में एक चाइल्ड लेबर थीं. उस छोटी सी बच्ची को एक एनजीओ सलाम बालक ट्रस्ट ने रेस्क्यू किया था. दिल्ली की सड़कों से उठाकर NGO ने सजदा को अपने यहां पनाह दी, जहां वो पढ़ाई भी करती हैं और एक्टिंग के क्षेत्र में भी नाम बना रही हैं. एक्ट्रेस मीरा नायर इस ट्रस्ट का हिस्सा हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.