Varun Dhawan ने पैर छूकर लिया पापा डेविड धवन का आशीर्वाद, ऐसे किया साल 2022 का आगाज
AajTak
फोटो में वरुण अपने पापा के पैरों के पास बैठे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. डेविड ने अपने बेटे के सिर पर आशीर्वाद देते हुए हाथ रखा हुआ है. बाप-बेटे की ये स्माइलिंग फोटो दिल जीत लेने वाली है. टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल लिखते हैं- 'मेरी तरफ से भी प्लीज पैर छू लेना!!! जल्द ही पर्सनली मिलने आउंगा.'
एक्टर वरुण धवन अपने फैमिली के बहुत क्लोज हैं. उन्होंने कई मौकों पर अपने पिता डेविड धवन संग अपनी बॉन्डिंग का जिक्र किया है. अब नए साल की शुरुआत भी एक्टर ने पापा डेविड धवन का आशीर्वाद लेकर की है. उन्होंने अपने पापा के साथ हैप्पी फोटोज शेयर कर फैंस को नए साल की बधाइयां दी हैं.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.