USA Minor League 2024: जानें शेड्यूल, मैच टाइमिंग और स्क्वाड... यहां देख सकेंगे live streaming
AajTak
इस साल टूर्नामेंट में मैनहट्टन यॉर्कर्स, न्यू इंग्लैंड ईगल्स, न्यू जर्सी समरसेट कैवेलियर्स, न्यू जर्सी स्टैलियन्स, एनवाईसी टाइटंस, द फिलाडेल्फियंस, ईस्ट बे ब्लेजर्स, गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज, लॉस एंजेलिस लैशिंग्स, सैन डिएगो सर्फ राइडर्स, सिएटल थंडरबोल्ट्स, सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स, अटलांटा फायर, अटलांटा लाइटनिंग, बाल्टीमोर रॉयल्स, फोर्ट लॉडरडेल लायंस टीमें शामिल हैं.
यूएसए माइनर लीग 2024 की शुरुआत 30 अगस्त से हो चुकी है. USA क्रिकेट की ओर से आयोजित इस घरेलू टी20 टूर्नामेंट में इस साल चार क्षेत्रों से 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टूर्नामेंट में दो कॉन्फ्रेंस बनाई गई हैं - अटलांटिक कॉन्फ्रेंस और पैसिफिक कॉन्फ्रेंस. हर कॉन्फ्रेंस में दो डिवीजन शामिल हैं. अटलांटिक कॉन्फ्रेंस में नॉर्दर्न और सदर्न डिवीजन हैं, जबकि पैसिफिक कॉन्फ्रेंस में सेंट्रल और वेस्टर्न डिवीजन हैं.
टूर्नामेंट में खेलेंगी ये टीमें इस साल टूर्नामेंट में मैनहट्टन यॉर्कर्स, न्यू इंग्लैंड ईगल्स, न्यू जर्सी समरसेट कैवेलियर्स, न्यू जर्सी स्टैलियन्स, एनवाईसी टाइटंस, द फिलाडेल्फियंस, ईस्ट बे ब्लेजर्स, गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज, लॉस एंजेलिस लैशिंग्स, सैन डिएगो सर्फ राइडर्स, सिएटल थंडरबोल्ट्स, सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स, अटलांटा फायर, अटलांटा लाइटनिंग, बाल्टीमोर रॉयल्स, फोर्ट लॉडरडेल लायंस, मॉरिसविले रैप्टर्स, ऑरलैंडो गैलेक्सी, शिकागो किंग्समेन, शिकागो टाइगर्स, डलास मस्टैंग्स, डलास एक्सफोरिया जायंट्स, ह्यूस्टन हरिकेन्स, लोन स्टार एथलेटिक्स, मिशिगन क्रिकेट स्टार्स, और सेंट लुइस अमेरिकन्स शामिल हो रही हैं.
भारत में यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग यूएसए माइनर लीग क्रिकेट 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड पर की जाएगी.
स्क्वाड्स (टीम और खिलाड़ी) वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस ईस्ट बे ब्लेजर्स: उस्मान गनी, सुजित गोवडा, कार्मी ले रॉक्स, नवाज खान, विकास मोहन, आदित्य गणेश, अभिषेक परडकर, सईदीप गणेश, क्रिस्टोफर रामसरन, प्रांजक राव, सुप्रांश कुमार, हरिकृष्णन नायर, सबरीश प्रसाद, संजय कृष्णमूर्ति, अर्नव अय्यर, सुलीमान अरबजई.
गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज: आदनेश टोंडाले, मोहित नटराज, वत्सल वाघेला, सोहन भट, आकाश सुंदरसन, अनीश देशपांडे, अजय इमाडी, वरद काने, अमोघ अरेप्पल्ली, सूर्य नारायणन, क्रिश कात्रे, इशान ताज, राहुल जरीवाला, देव ठडानी, साहिल गर्ग.
सैन डिएगो सर्फ राइडर्स: उमर अकमल, गयान फर्नांडो, चाड ब्रीट्ज़के, जयदीप रेड्डी, अभि सिंह, दिलप्रीत बिलिंग, साकिब सलीम, अजय शर्मा, जुनझ भगत, प्रतीक देसाई, सौरभ नलावड़े, अभिनय रेड्डी, आयुष खंडेलवाल, जावेद जद्रान, देवांश श्रीवास्तव, स्कंद शर्मा.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.