BCCI New Rules: कोहली संग अनुष्का, गिल के साथ पूरा परिवार... फैमिली टूर पर क्यों सख्त हुआ BCCI? पहले भी हो चुका बखेड़ा
AajTak
BCCI New Rules Team India Cricketers Wives: विराट कोहली, केएल राहुल समेत कई टीम क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पत्नियों के साथ पहुंचे थे. वहीं शुभमन गिल, नीतीश रेड्डी फैमिली संग पहुंचे थे. खिलाड़ियों के साथ फैमिली टूर पर जाने को लेकर BCCI सख्त हुआ है.
BCCI New Rules Team India Cricketers Wives: ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम की जिस तरह भद्द पिटी, उसके बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) एक्शन में आ गया. BCCI ने क्रिकेटर्स के लिए विदेशी टूर पर फैमिली, पत्नी, को ले जाने को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं. नियमों का सामान गौतम गंभीर को भी करना पड़ेगा.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे की बात की जाए तो विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा संग नजर आए. केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी की पत्नी भी इस टूर पर दिखीं थीं. वहीं शुभमन गिल और नीतीश कुमार रेड्डी का पूरा परिवार इस टूर पर साथ में दिखा था. लेकिन अब आने वाले दिनों में BCCI ने फैमिली और परिवार के लिए नियमों में बदलाव किया है.
ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 से मिली हार के बाद BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने बड़ा फैसला किया है. अब क्रिकेटर के परिवार के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं. नए नियमों के तहत अगर कोई टूर्नामेंट 45 या उससे ज्यादा दिनों का है तो परिवार को खिलाड़ियों के साथ सिर्फ 14 दिन रहने की इजाजत होगी, और अगर टूर इससे कम दिनों का है तो यह 7 दिन हो सकता है.
वहीं नए नियमों के तहत पूरे टूर्नामेंट के दौरान पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकतीं हैं. परिवार सिर्फ 2 सप्ताह तक साथ रह सकता है. सभी खिलाड़ियों को टीम की बस में यात्रा करनी होगी.
वहीं गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं होगी. उन्हें किसी दूसरे होटल में रहना होगा. अगर खिलाड़ियों का सामान 150 किलो से ज्यादा है तो BCCI खिलाड़ियों को दिए जाने वाले अतिरिक्त सामान शुल्क का भुगतान नहीं करेगा. बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के साथ समीक्षा बैठक की थी.
Virat Kohli & Anushka Sharma spotted in Sydney for New Year Party #viratkohli #anushkasharma #happynewyear #happynewyear2025 #newyear #sydney #indvsaus #ausvind #bollywood #cricket #india #australia #sportstoday @imVkohli @AnushkaSharma pic.twitter.com/SWqYbnFBG3
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.