
PM Modi on IND vs PAK Match: भारत या पाकिस्तान, कौन सी क्रिकेट टीम बेहतर? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ये जवाब
AajTak
भारत-पाकिस्तान के बीच करीब 12 सालों से कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. एक अमेरिकी पॉडकास्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोनों टीमों को लेकर सवाल किया. पीएम मोदी से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में से कौन बेहतर है?
PM Modi on IND vs PAK Match: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लैक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट में दिखने वाली राइवलरी पर भी जवाब दिया. पीएम मोदी से पूछा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में से कौन बेहतर है?
इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि मैच के नतीजे ही तय कर देते हैं कि कौन सी टीम बेहतर है. हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 हुई थी. इसी दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच हुआ था.
पीएम मोदी ने बगैर टूर्नामेंट का नाम लिए इसका जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था, उसी मुकाबले का नतीजा बताता है कि कौन सी टीम बेहतर है.
क्या कहा पीएम मोदी ने पोडकास्ट में?
पोडकास्ट में पूछा गया कि भारत या पाकिस्तान, दोनों में से किसकी क्रिकेट टीम बेहतर है? दोनों टीमों में जियो पॉलिटिकल तनाव भी है. इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, 'खेल पूरी दुनिया में ऊर्जा भरने का काम करते हैं, खेल भावना दुनिया को आपस में जोड़ने का काम करती है, तो मैं स्पोर्ट्स को बदनाम होते देखना नहीं चाहूंगा, मैं खेलों को मानव की विकास यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा समझता हूं.'
उन्होंने कहा, 'अगर बात की जाए कि कौन अच्छा और कौन बुरा है. तो खेल की टेक्निक के बारे में कहें तो मैं इसका एक्सपर्ट नहीं हूं. जो इसकी टेक्निक जानते हैं वही बता सकते हैं कि किसका खेल अच्छा है. लेकिन कुछ परिणाम से पता चलता है जैसे कुछ दिन पहले ही भारत-पाकिस्तान का मैच हुआ. जो परिणाम आया उससे ही पता चला कि कौन सी टीम बेहतर है.'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?