
Rahul Dravid, IPL 2025: राहुल द्रविड़ का जुनून, बैसाखी पर चलते हुए राजस्थान टीम को कोचिंग, IPL से पहले सामने आया वीडियो
AajTak
राजस्थान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ही हाथों में है. यह टीम अब तक एक ही बार खिताब जीती है. राजस्थान ने आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन अपने नाम किया था. इस बार राजस्थान टीम का पहला मैच 23 मार्च को होगा. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है.
Rahul Dravid, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के लिए झटका देने वाली खबर सामने आ रही है.
टीम के कोच राहुल द्रविड़ चोटिल हो गए हैं. मगर इन सबके बीच एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है. साथ ही वो द्रविड़ के जुनून की भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखा
दरअसल, द्रविड़ बैसाखी के सहारे खिलाड़ियों को मैदान में ट्रेनिंग देते हुए नजर आए. इसका वीडियो खुद राजस्थान फ्रेंचाइजी ने शेयर किया है. इस दौरान द्रविड़ के बाएं पैर में वॉकर बूट बंधा दिखाई दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स कमेंट करते हुए द्रविड़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के ही हाथों में है. यह टीम अब तक एक ही बार खिताब जीती है. राजस्थान ने आईपीएल का पहला यानी 2008 सीजन अपने नाम किया था. इस बार राजस्थान टीम का पहला मैच 23 मार्च को होगा. यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ है.
IPL 2025 में राजस्थान का स्क्वॉड:

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.