
Champions Trophy 2025: सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट... फिर भी चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं जीत पाए कीवी
AajTak
कीवी टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तो नहीं जीत पाई, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कीवी खिलाड़ी सबसे आगे रहे.
न्यूजीलैंड को ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारतीय टीम के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम फाइनल मैच में 252 रनों का टारगेट सेट कर पाई, जिसे रोहित ब्रिगेड ने छह गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस हार के चलते कीवी टीम का दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.
भारतीय टीम ने लिया पुराना बदला
साल 2000 ने न्यूजीलैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल भारतीय टीम का दिल तोड़ दिया था. तब कीवी टीम ने केन्या की राजधानी नैरोबी में खेले गए फाइनल में भारतीय टीम को 4 विकेट से पराजित किया था. अब भारतीय टीम ने उस 25 साल पुरानी हार का सूद समेत बदला ले लिया है.
मिचेल सेंटनर की अगुवाई में न्यूजीलैंड की टीम को टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पहले ग्रुप मैच और अब फाइनल में हार मिली. न्यूजीलैंड की टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 तो नहीं जीत पाई, लेकिन उसके खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कीवी खिलाड़ी सबसे आगे रहे.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रचिन रवींद्र के बल्ले से निकले. रवींद्र ने पांच मैचों में 65.75 की औसत से 263 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल रहे. रवींद्र ने फाइनल में भी 37 रनों की पारी खेलकर न्यूजीलैंड को अच्छा स्टार्ट दिया था. रवींद्र ने गेंदबाजी में भी कमाल किया और तीन विकेट चटकाए. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र को 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया.
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने झटके. हेनरी ने चार मैचों में 16.70 के एवरेज से 10 विकेट लिए थे. भारतीय टीम के लिए ये अच्छी बात रही कि हेनरी कंधे में लगी चोट के कारण फाइनल मैच में नहीं खेल पाए. हेनरी ने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में पांच विकेट लिए थे. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका ना खेलना कीवियों के लिए कितना बड़ा सेटबैक था. टूर्नामेंट में टॉप पांच विकेट-टेकर्स में तीन तो न्यूजीलैंड के ही रहे.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.