
IPL 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने किया कप्तान के नाम का ऐलान, केएल राहुल नहीं... इस धुरंधर को मिली कमान
AajTak
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे. केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को उनपर तवज्जो दी.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन की शुरुआत में लगभग एक हफ्ता बचा है. अब आईपीएल 2025 से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करेंगे.
रेस में पिछड़ गए केएल राहुल
पहले यह अनुमान लगाया जा रहा था कि केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनेंगे. राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन फ्रेंचाइजी ने अक्षर पटेल को उनपर तवज्जो दी. अक्षर टी20 क्रिकेट में कुल मिलाकर 16 टी20 मैचों में बड़ौदा का नेतृत्व कर चुके है, जिसमें टीम को 10 में जीत मिली है.
अक्षर पटेल ने पिछले आईपीएल सीजन में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी की थी. तब दिल्ली को 47 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. बतौर टी20 कप्तान अक्षर ने 36.40 की औसत से 364 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 रन रहा है, जो उन्होंने पिछले साल आरसीबी के खिलाफ बनाया था. टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान अक्षर ने 29.07 की औसत से 13 विकेट लिए हैं.
अक्षर पटेल ने कप्तान बनने के बाद कहा, 'दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं टीम ऑनर और सहयोगी स्टाफ का बहुत आभारी हूं. मैं दिल्ली कैपिटल्स में अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर और एक इंसान के तौर पर विकसित हुआ है. मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं.'
दिल्ली कैपिटल्स का फुल स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टी. नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, दुष्मंथा चमीरा, डोनोवन फरेरा, अजय मंडल, मानवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.