
Jackie Shroff, Mumbai Indians: एक्टर जैकी श्रॉफ देंगे मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर्स को कोचिंग! IPL से पहले आया ये VIDEO
AajTak
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.
Jackie Shroff, Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में बताया गया है कि अभिनेता जैकी श्रॉफ अब मुंबई टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले हैं. दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा, 'सांस ले लंबा एंड शांति क्योंकि जग्गू दादा - आपला स्प्रिट कोच है यहां!'
मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. इसमें मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या बोलते हैं 'हां भाई'... दूसरी ओर से जसप्रीत बुमराह पूछते हैं, 'किधर है...', इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आते हैं. तिलक पूछते हैं- कोई नया आ रहा है क्या?
इसके बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री होती है और वो गुस्से में पूछते हैं- इतने टाइम से वेट कर रहे हैं हम, कहां है? बस इसके बाद जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है और धूम मचा देते हैं. यह सब आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं, जो मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेयर किया.
मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में स्क्वॉड:

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.