
Pakistan in Champions Trophy: बायकॉट, हाइब्रिड मॉडल, फिर फाइनल में फजीहत! पूरे चैम्पियंस ट्रॉफी में रोता रहा पाकिस्तान
AajTak
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली है. पाकिस्तान की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.
Pakistan in ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में इस बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 कराया गया. टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने जोरदार खेल दिखाया और अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया. खास बात यह रही कि फाइनल मुकाबला मेजबान देश पाकिस्तान में नहीं बल्कि दुबई में खेला गया.
इसकी कहानी तो सभी को पता है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था. इस कारण इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत कराया और भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले.
भारतीय टीम ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. ऐसे में यह खिताबी मुकाबला भी दुबई में कराया गया. मगर इस टूर्नामेंट में एक खास बात यह भी रही कि मेजबान देश पाकिस्तान शुरू से लेकर आखिर तक किसी ना किसी बात को लेकर रोता ही रहा.
शेड्यूल जारी होने के पहले से ही रोना शुरू हो गया था
चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी होने से फाइनल मुकाबला होने तक हर बार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की फजीहत होती रही. यही वजह भी रही कि उसे रोता हुआ ही देखा गया. जब बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना किया, तो PCB को मिर्ची लग गई.
इसके बाद पाकिस्तानी दिग्गजों ने टूर्नामेंट का बायकॉट करने की मांग कर दी. कुछ ने तो यहां तक कह दिया कि भारतीय टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर श्रीलंका को शामिल कर लेना चाहिए और टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराया जाना चाहिए मगर यहां भी पाकिस्तान की एक ना चली और उसे फजीहत ही झेलनी पड़ी.

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.