
PCB Loss in Champions Trophy: कंगाली में आटा गीला... चैम्पियंस ट्रॉफी तो हारी ही पाकिस्तानी टीम, 800 करोड़ का घाटा भी हुआ
AajTak
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने घर में हुए इस चैम्पियंस ट्रॉफी में शर्मनाक प्रदर्शन किया था. यह टीम बगैर कोई मैच जीते 5 दिन में ही बाहर हो गई थी. टीम ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड और भारत ने हराया, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश से धुल गया था.
PCB Loss in Champions Trophy 2025: 29 साल बाद अपनी मेजबानी में ICC टूर्नामेंट कराना पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारी पड़ गया. कंगाली झेल रहे पाकिस्तानी बोर्ड को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी से करीब 800 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता.
पाकिस्तान ने सपने देखे थे कि उसे इस चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी से अरबों रुपये का फायदा होगा, लेकिन मामला उलटा ही पड़ गया. टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी बोर्ड ने स्टेडियम को सुधारने में करोड़ों रुपये खर्च किए, लेकिन उसे आखिर में 85 प्रतिशत नुकसान ही झेलना पड़ा.
पाकिस्तान क्रिकेट को 799 करोड़ का नुकसान
टेलीग्राफ के मुताबिक, PCB ने घरेलू मैच कराने के लिए लगभग 851 करोड़ रुपये खर्च किए थे. इसके बावजूद उसको सिर्फ 52 करोड़ रुपये की ही कमाई हुई, जिससे उसे करीब 799 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा. इसका असर खिलाड़ियों पर ही हुआ है. पीसीबी ने इस नुकसान की भरपाई के लिए PCB ने घरेलू खिलाड़ियों की मैच फीस में भारी कटौती की है.
चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी में हुए थे. जबकि भारतीय टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले. फाइनल भी दुबई में ही हुआ था. पाकिस्तानी बोर्ड ने तीनों घरेलू स्टेडियमों को ठीक करने में 58 मिलियन डॉलर (करीब 504 करोड़ भारतीय रुपये) खर्च किए थे.
बगैर मैच जीते 5 दिन में बाहर हुई थी पाकिस्तानी टीम

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?