
IPL 2025: आईपीएल से पहले RCB और KKR के लिए अलर्ट... देख लेना चाहिए ओपनिंग मैच से जुड़ा ये 'दुर्भाग्य वाला रिकॉर्ड'
AajTak
आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला इस बार 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. लेकिन आईपीएल के हरेक ओपनिंग मैच से जुड़ा एक अजीबोगरीब संयोग है. जो शायद क्रिकेट फैन्स ना जानते हों.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मुकाबला अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होना है. पिछली बार यानी आईपीएल 2024 का खिताब कोलकाता टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर जीता था.
इस बार RCB की कप्तानी रजत पाटीदार के हाथोंं में है. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा चैलेंज RCB रो अपना पहला IPL खिताब जिताने का है. बेंगलुरु की टीम का आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2009, 2011 और 2016 में रहा. इन तीनों ही बार बेंगलुरु टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन फाइनल जीतने से चूक गई. आईपीएल 2025 के आगाज से ठीक पहले एक अजीब रिकॉर्ड सामने आया है.
KKR और RCB को रहना होगा ओपनिंंग मुकाबले में सावधान
दरअसल, 2008 से अब तक आईपीएल के 17 सीजन खेले जा चुके हैं. इनमें सिर्फ 5 बार ही ओपनिंग मैच खेलने वाली (हार या जीत) दोनों टीमों में से कोई एक चैम्पियन बनी है. इसमें भी 3 बार वही टीम चैम्पियन बनी है, जिसने ओपनिंग मैच जीता हो.
जबकि सिर्फ 2 बार ही आईपीएल का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम उस सीजन में चैम्पियन बनी है. ऐसे में यह आंकड़े KKR और RCB के फेवर में बहुत ही कम जाते नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि रहाणे और पाटीदार को इस बार ज्यादा सतर्क रहना होगा, क्योंकि उन्हें ही मौजूदा सीजन का पहला मैच खेलना है.
आईपीएल ओपनिंग मैच और विनर के आंकड़े

भारतीय टीम 3 महीने की छुट्टी पर... चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब इस 'महाकुंभ' में जुटेंगे खिलाड़ी
दुबई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी. इसी के साथ तीसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब पर कब्जा जमा लिया है. अब फैन्स जानने को आतुर हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद अब भारतीय टीम का अगला मिशन क्या है?

चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौट आए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस मुंबई, गौतम गंभीर और हर्षित राणा दिल्ली, वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा चेन्नई, अक्षर पटेल अहमदाबाद पहुंचे. हर जगह फैंस ने खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया. एयरपोर्ट के बाहर फैंस का जमावड़ा देखने को मिला. देखें Video.

इंदौर के महू में टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न हिंसा में बदल गया. जामा मस्जिद के पास से निकले जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हुई, जिसमें पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं शामिल थीं. कई दुकानें और वाहन जला दिए गए. पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.