
IPL 2025 Date Announced: आईपीएल 2025 सीजन की तारीख का ऐलान... 21 मार्च को होगा आगाज, AGM में हुए कई फैसले
AajTak
IPL 2025 Date Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. टूर्नामेंट किस तारीख से शुरू होने वाला है, इसका पता चल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात का खुलासा किया है.
IPL 2025 Date Announced: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. टूर्नामेंट किस तारीख से शुरू होने वाला है, इसका पता चल गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार (12 जनवरी) को इस बात का खुलासा किया है.
राजीव शुक्ला ने इंडिया टुडे को बताया कि आईपीएल 2025 सीजन का आगाज 21 मार्च से होगा. यानी इस दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला खेला जाएगा. जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा. दरअसल, रविवार को बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (AGM) हुई. इसी दौरान यह फैसला लिया गया है.
सैकिया बने बीसीसीआई के नए सचिव
राजीव शुक्ला ने बताया है कि मीटिंग में एक ही बड़ा मुद्दा था, वो कोषाध्यक्ष और सचिव का चयन था. उन्होंने बताया कि WPL (महिला प्रीमियर लीग) के वेन्यू भी स्पष्ट हैं, जिसका ऐलान जल्द होगा. IPL कमीश्नर की नियुक्ति भी एक साल के लिए कर दी गई है.
बता दें कि देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ. 1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है.
कब होगा चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान?

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.