
Chahal Dhanashree Story: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की प्रेम कहानी में 'ढाई का आंकड़ा'... जानिए तलाक ले रहे कपल की फुल स्टोरी
AajTak
भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के तलाक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उन दोनों के तलाक पर फैसला कल (20 मार्च) आ सकता है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट को आदेश दिया है कि वो चहल और उनकी अलग रह रही पत्नी धनश्री द्वारा शुरू की गई आपसी तलाक की कार्यवाही पर गुरुवार तक फैसला करे.
Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Love Story: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने आपसी सहमति के साथ मुंबई फैमिली कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर कल (20 मार्च) फैसला आना है. वैसे चहल और धनश्री की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है.
दोनों की लवस्टोरी, शादी और अब अलगाव के बीच 'ढाई' का आंकड़ा काफी अहम रोल निभाता है. यही वो आंकड़ा है, जो चहल और धनश्री की पूरी कहानी भी बयां करता है. कुछ यूं है दोनों के बीच ढाई महीने में प्यार, शादी के बाद ढाई साल का साथ और ढाई साल अलगाव की पूरी कहानी...
यह भी पढ़ें: Chahal Dhanashree: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक पर बड़ी खबर... कल मुंबई कोर्ट में आएगा फैसला
ढाई महीने में धनश्री से हुआ चहल को प्यार
दरअसल, चहल और धनश्री दोनों की मुलाकात 2020 में लॉकडाउन के दौरान वर्चुअली तरीके से हुई थी. एक इंटरव्यू में धनश्री ने बताया था कि चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास में दाखिला लिया था और इस दौरान चहल को उनसे प्यार हो गया था.
ढाई महीने के प्यार के बाद ही चहल और धनश्री ने सगाई कर ली और फिर 22 दिसंबर 2020 को दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए. दोनों की शादी दिल्ली में हुई थी. चहल की शादी के समय भारतीय टीम के कई खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में थे ऐसे में वे लोग शरीक नहीं हो पाए थे. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.