
Bapu Nadkarni: क्रिकेट इतिहास का सबसे 'कंजूस' गेंदबाज... जिसने अंग्रेजों को अपनी फिरकी पर नचाया, आज भी कायम है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
AajTak
बापू नादकर्णी क्रिकेट के तीनों डिपार्टमेंट में माहिर थे. उन्होंने न सिर्फ अपनी फिरकी पर बल्लेबाजों को नचाया, बल्कि उनकी बल्लेबाजी भी गजब की थी. वे एक हिम्मती फील्डर भी थे. बापू के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक अनूठा रिकॉर्ड दर्ज है.
भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 12 जनवरी का दिन काफी खास है. 61 साल पहले यानी साल 1964 में इसी दिन एक भारतीय गेंदबाज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसका टूट पाना काफी मुश्किल है. इस गेंदबाज का नाम बापू नादकर्णी था. बापू के नाम एक टेस्ट में लगातार 131 गेंदों में एक भी रन नहीं देने का कीर्तिमान है. उन्हें सबसे 'कंजूस' गेंदबाज के तौर पर हमेशा याद किया जाता है.
बाएं हाथ के स्पिनर बापू नादकर्णी ने इंग्लैंड के खिलाफ तत्कालीन मद्रास (चेन्नई) के कॉरपोरेशन स्टेडियम में ये अनूठा रिकॉर्ड बनाया था. यहां खेले गए टेस्ट मैच के दौरान उन्होंने एक के बाद एक 131 गेंदें फेंकीं, जिन पर एक भी रन नहीं बना. उस पारी में उन्होंने कुल 32 ओवरों में 27 मेडन फेंके, जिनमें लगातार 21 मेडन ओवर थे. उन्होंने केवल 5 रन ही दिए. उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 32-27-5-0.
बापू नादकर्णी के चार स्पेल (मद्रास टेस्ट) पहला स्पेल: 3-3-0-0 दूसरा स्पेल: 7-5-2-0 तीसरा स्पेल: 19-18-1-0 चौथा स्पेल: 3-1-2-0
बापू नादकर्णी ने पाकिस्तान के खिलाफ भी गेंद से कमाल दिखाया था. 1960-61 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान बापू ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 32-24-23-0 के आंकड़े दर्ज किए. उसके बाद दिल्ली टेस्ट के दौरान भी पाकिस्तान की पहली पारी में उनका गेंदबाजी विश्लेषण रहा- 34-24-24-1.
चौंकाने वाली बात यह थी कि बापू नादकर्णी नेट्स पर सिक्का रखकर गेंदबाजी करते थे. उनकी बॉलिंग इतनी सधी थी कि गेंद वहीं पर गिरती थी. टेस्ट करियर में बापू की इकोनॉमी रेट 1.67 रन प्रति ओवर की रही. बापू ने भारतीय टीम के लिए 41 टेस्ट खेले. इस दौरान उन्होंने 9165 गेंदों में 2559 रन दिए और 88 विकेट झटके.
बल्ले से भी बापू ने मचाया धमाल

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.