Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy: विराट कोहली- ऋषभ पंत भी खेलेंगे रणजी ट्रॉफी! दिल्ली की टीम में शामिल, इस स्टार गेंदबाज का नाम गायब
AajTak
Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy: विराट कोहली और ऋषभ पंत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले रणजी ट्रॉफी 2024-25 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दिल्ली की संभावित खिलाड़ियों की लंबी सूची में स्टार जोड़ी का नाम शामिल किया गया है.
Virat Kohli-Rishabh Pant Ranji Trophy News: विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को रणजी ट्रॉफी 2024-25 के लिए दिल्ली की 41 सदस्यीय संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है. कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी जबकि पंत ने 2017-18 सत्र में खेला था. दिल्ली की टीम में अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी नवदीप सैनी और हर्षित राणा हैं. दिल्ली टीम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि अंतिम टीम में इंटरनेशनल प्लेयर्स को को शामिल करना उनकी उपलब्धता पर निर्भर रहेगा. मौजूदा टूर्नामेंट में दिल्ली के पास दो मैच बचे हैं. 23 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे राउंड के अपने पहले मुकाबले में वे सौराष्ट्र से भिड़ेंगे. उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला 30 जनवरी से शुरू होने वाले रेलवे के खिलाफ है. अगर कोहली और पंत रणजी ट्रॉफी खेलने का फैसला करते हैं, तो इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल होने से पहले उनके सौराष्ट्र के खिलाफ खेलने की संभावना है.
कोहली-पंत का फॉर्म रहा डांवाडोल कोहली को रेड बॉल फॉर्मेट में अपने खराब फॉर्म के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया. जबकि 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए और आठ बार स्टंप के पीछे ऑफ साइड की गेंद से छेड़खानी करते हुए वो कैच आउट हुए.
पंत सीरीज के अधिकांश समय में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. सिडनी टेस्ट में उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक लगाया. विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नौ पारियों में 28.33 की औसत से 255 रन बनाए.
विराट कोहली (2 से 5 नवंबर) ने आखिरी बार 2012 में घरेलू लाल गेंद क्रिकेट खेला था, कोहली ने यह मुकाबला गाजियाबाद में यूपी के खिलाफ खेला, जहां उन्होंने दोनों पारियों में 14 और 43 रन बनाए.
मयंक यादव का नाम शामिल नहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव को जगह नहीं मिली है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में अपनी रफ्तार से सभी को कायल करने वाले और बल्लेबाजों के होश उड़ाने वाले मयंक अब भी चोटिल हैं. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया था. भारत के लिए अपनी डेब्यू सीरीज में मयंक ने शानदार खेल दिखाते हुए 3 मैचों में 6.91 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए थे.
उस डेब्यू सीरीज के बाद मयंक यादव को पीठ में तकलीफ हो गई और तब से वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. मयंक कुछ महीनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं. मयंक को सौराष्ट्र के खिलाफ 23 जनवरी से होने वाले रणजी मुकाबले के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में भी शामिल नहीं किया गया है.
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.