ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान... मिचेल सेंटनर कप्तान, केन विलियमसन की वापसी
AajTak
NZ Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में कीवी टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं.
New Zealand Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 तारीख से शुरू हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होगा. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी के इस मेगा इवेंट में न्यूजीलैंड भी भाग लेगा, जिसने 12 जनवरी (रविवार) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया.
कीवी टीम में इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की कप्तानी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर करेंगे. बतौर कप्तान सेंटनर के लिए यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. पूर्व कप्तान केन विलियमसन, ओपनर डेवोन कॉन्वे और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों धुरंधर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से बाहर रहे थे.
विल ओरोर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है. ये तीनों अपना पहला सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे. कप्तान मिचेल सेंटनर मुख्य स्पिन विकल्प हैं. जबकि माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
अनुभवी फास्ट बॉलर मैट हेनरी भी गेंदबाजी यूनिट में शामिल हैं. जबकि तेज गेंदबाज जैकब डफी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है क्योंकि लॉकी फर्ग्यूसन फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण यदि अनुपलब्ध हो जाते हैं, तो डफी की मुख्य स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है.
न्यूजीलैंड के स्क्वॉड को देखा जाए तो सीनियर केन विलियमसन और टॉम लैथम बल्लेबाजी में टीम को बहुमूल्य अनुभव प्रदान करेंगे. लैथम टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. सेंटनर, विलियमसन और लैथम 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में कीवी टीम का हिस्सा थे. विलियमसन ने तो 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भाग लिया था. विल यंग, मार्क चैपमैन और ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पर भी नजरें होंगी.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.