![ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान... मिचेल सेंटनर कप्तान, केन विलियमसन की वापसी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6783557cbb7ff-mitchell-santner--kane-williamson-123903146-16x9.jpg)
ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान... मिचेल सेंटनर कप्तान, केन विलियमसन की वापसी
AajTak
NZ Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी में कीवी टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी हैं.
New Zealand Squad For ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले महीने की 19 तारीख से शुरू हो रही है. इस बार यह टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान की मेजबानी में होगा. इसके मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (कराची, लाहौर, रावलपिंडी) और दुबई में खेले जाएंगे. आईसीसी के इस मेगा इवेंट में न्यूजीलैंड भी भाग लेगा, जिसने 12 जनवरी (रविवार) को अपनी टीम का ऐलान कर दिया.
कीवी टीम में इन 3 खिलाड़ियों की वापसी
इस टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की कप्तानी स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर करेंगे. बतौर कप्तान सेंटनर के लिए यह पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा. पूर्व कप्तान केन विलियमसन, ओपनर डेवोन कॉन्वे और तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की टीम में वापसी हुई है. ये तीनों धुरंधर फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से बाहर रहे थे.
विल ओरोर्के, बेन सियर्स और नाथन स्मिथ की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को भी टीम में शामिल किया गया है. ये तीनों अपना पहला सीनियर आईसीसी टूर्नामेंट खेलेंगे. कप्तान मिचेल सेंटनर मुख्य स्पिन विकल्प हैं. जबकि माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रवींद्र भी अपनी स्पिन गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं.
अनुभवी फास्ट बॉलर मैट हेनरी भी गेंदबाजी यूनिट में शामिल हैं. जबकि तेज गेंदबाज जैकब डफी को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में नामित किया गया है क्योंकि लॉकी फर्ग्यूसन फ्रेंचाइजी क्रिकेट की प्रतिबद्धताओं के कारण यदि अनुपलब्ध हो जाते हैं, तो डफी की मुख्य स्क्वॉड में एंट्री हो सकती है.
न्यूजीलैंड के स्क्वॉड को देखा जाए तो सीनियर केन विलियमसन और टॉम लैथम बल्लेबाजी में टीम को बहुमूल्य अनुभव प्रदान करेंगे. लैथम टूर्नामेंट में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. सेंटनर, विलियमसन और लैथम 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में कीवी टीम का हिस्सा थे. विलियमसन ने तो 2013 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भाग लिया था. विल यंग, मार्क चैपमैन और ऑलराउंडर डेरिल मिचेल पर भी नजरें होंगी.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.