
BCCI Ultimatum to Indian Cricketers: नहीं चलेगी भारतीय क्रिकेटर्स की मनमर्जी... ऑस्ट्रेलिया सीरीज में हार के बाद अब होगा आराम हराम
AajTak
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
BCCI Ultimatum to Indian Cricketers: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है. भारतीय टीम को अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. मगर उससे पहले BGT हार को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई.
मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
अब हो सकता है आराम हराम
बीसीसीआई मीटिंग में यह सख्ती से फैसला हुआ है कि अब से भारतीय खिलाड़ियों को सभी सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा. यानी खिलाड़ियों का आराम अब हराम हो सकता है. इसकी बड़ी जिम्मेदारी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर रहेगी. इनको ही खिलाड़ियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी.
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट, चोट जैसे कारण बताते हुए कुछ सीरीज से दूर रहते हैं. हालांकि बड़ी टीमों के खिलाफ मैचों के लिए उपलब्ध होते हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज व घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर मनमर्जी के रवैये से खुश नहीं है.
मेडिकल कारणों से ही मिल सकेगा ब्रेक

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पहला मैच ईडन गार्डन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट फैन्स पाकिस्तानी प्लेयर्स को आईपीएल में नहीं देख पाएंगे. बता दें कि पाकिस्तानी प्लेयर्स को एक बार आईपीएल में मौका मिला था...

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए उमरान मलिक की जगह चेतन सकारिया को टीम में जोड़ लिया है. सकारिया पिछले साल भी केकेआर टीम में थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेले थे और नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इससे पहले भी चेतन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं.