ICC Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान, टेम्बा बावुमा कप्तान, इन 2 धुरंधरों की वापसी
AajTak
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने 13 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
South Africa Squad For ICC Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीकी टीम का ऐलान हो गया है. टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने 13 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के फाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला जून के महीने में ऑस्ट्रेलिया से होगा.
इन 2 तेज गेंदबाजों की वापसी
चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड काफी तगड़ा नजर आ रहा है. तेज गेंदबाजों एनरिक नॉर्किया और लुंगी एनगिडी की वापसी से इस टीम को मजबूती मिली है. नॉर्किया सितंबर 2023 के बाद पहली बार वनडे टीम में शामिल हुए हैं. नॉर्किया पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी नहीं खेल पाए थे. वहीं लुंगी एनगिडी कमर में लगी चोट के कारण अक्टूबर 2024 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे.
साउथ अफ्रीका ने मुख्य रूप से उसी कोर ग्रुप को बरकरार रखा है, जिसने उसे वनडे विश्व कप 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. टीम में शामिल 10 नाम वैसे हैं, जो उस वर्ल्ड कप का हिस्सा थे. टीम में टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर जैसे नए खिलाड़ी शामिल हैं, जो पहली बार 50 ओवर के आईसीसी इवेंट में भाग लेंगे.
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम सेलेक्शन में देरी... BCCI ने ICC से मांगा वक्त, अब इस दिन होगा ऐलान!
रॉब वाल्टर ने साउथ अफ्रीकी टीम की घोषणा पर कहा, 'इस टीम में अनुभव का खजाना है, कई खिलाड़ियों ने दबाव वाली स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इस तरह के टूर्नामेंट में इस तरह का अनुभव अमूल्य है. हम 2023 वर्ल्ड कप टीम के कोर ग्रुप को बनाए रखने में सफल रहे हैं और साथ ही नई प्रतिभाओं को भी टीम में शामिल किया है. आईसीसी इवेंट्स में हालिया प्रदर्शन से पता चलता है कि हम ग्लोबल टूर्नामेंट्स के लास्ट स्टेज तक पहुंचने में सक्षम हैं. हम अगला कदम उठाने और इस खिताब को जीतने की खोज में आगे जाने के लिए उत्सुक हैं.'
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.