IND vs ENG, T20 Series: ऋषभ पंत को लगी निराशा हाथ, अक्षर पटेल बने उप-कप्तान... इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम सेलेक्शन की बड़ी बातें
AajTak
IND vs ENG, India Team Announcement: भारत दौरे पर इंग्लैंड टीम सबसे पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा. टी20 के बाद भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी. टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया.
IND vs ENG, India Team Announcement: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान शनिवार (11 जनवरी) को कर दिया गया. इस सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टीम में हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे स्टार प्लेयर्स भी शामिल हैं.
अक्षर पटेल बने उप-कप्तान टी20 सीरीज के लिए टीम सेलेक्शन की सबसे बड़ी बात अक्षर पटेल का उप-कप्तान बनना रहा. अक्षर को उप-कप्तान नियुक्त करने का फैसला चौंकाने वाला रहा. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में कोई उप-कप्तान नहीं था. उससे पहले श्रीलंका सीरीज के दौरान शुभमन गिल ने ये भूमिका निभाई थी. हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी बजाय अक्षर पटेल को तवज्जो देना इस बात का संकेत है कि चयनकर्ता लीडरशिप रोल के लिए बाकी विकल्पों को भी परखना चाहते हैं.
ऋषभ पंत टीम का हिस्सा नहीं विकेटकीपर ध्रुव जुरेल की टी20 टीम में फिर से एंट्री हुई, लेकिन ऋषभ पंत को शामिल नहीं किया गया. पंत ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच पिछले साल श्रीलंका दौरे पर खेला था. जुरेल को 15 सदस्यीय टीम में बैकअप विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया गया है, जबकि संजू सैमसन फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर के तौर पर टीम में चुने गए हैं. जुरेल ने जिम्बाब्वे दौरे के दौरान भारत की ओर से 2 टी20 मैच खेले थे.
उधर वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी भी टी20 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. ये तीनों हालिया ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे. शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. इन खिलाड़ियों के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम में होने की संभावना है.
मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वापसी सेलेक्शन की एक बड़ी बात अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी भी रही. शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे. 34 वर्षीय मोहम्मद शमी लगभग 14 महीने बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद सर्जरी कराई थी. शमी बाएं घुटने में सूजन के कारण हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी जाने से चूक गए थे.
साउथ अफ्रीका टूर का हिस्सा रहे 5 खिलाड़ी बाहर साउथ अफ्रीका की धऱती पर टी20 सीरीज में ऑलराउंडर रमनदीप सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाक, यश दयाल और आवेश खान भारतीय टीम का पार्ट थे. हालांकि इन पांचों खिलाड़ियों को अबकी बार टीम में शामिल नहीं किया है. राइट आर्म पेसर आवेश खान और रमनदीप सिंह तो अफ्रीका दौरे पर मुकाबले खेलने में कामयाब रहे थे. लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश, दाएं हाथ के फास्ट बॉलर विजयकुमार और जितेश शर्मा तो उस दौरे पर कोई मैच नहीं खेल पाए थे.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.