Who is Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? जो जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव, इस शख्स को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है. उधर प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद संभाला है
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की विशेष आम बैठक (AGM) 12 जनवरी को मुंबई में आयोजित हुई. इस बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ. देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ.
1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है. उधर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसके चलते ये पद रिक्त था.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और सचिव पद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पिछले सप्ताह समाप्त हो गई थी, जबकि नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार दोपहर दो बजे समाप्त हुई थी. फिर चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने मंगलवार को तैयार की. इस अंतिम सूची में केवल दो उम्मीदवार देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया ही बचे थे.
कौन हैं देवजीत सैकिया?
55 साल के देवजीत सैकिया असम से ताल्लुक रखते हैं. देवजीत खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. हालांकि उन्हें असम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया ने असम के लिए चार फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 8.83 की औसत से 53 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा. सैकिया ने आठ कैच लपके और एक बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया.
देवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और उनको प्रशासनिक अनुभव भी है. सैकिया असम के मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. बाद में सैकिया और सरमा ने असम राज्य क्रिकेट संघ (ACA) में साथ काम किया. साल 2016 में सैकिया एसीए के उपाध्यक्ष बने. फिर साल 2019 में सैकिया को एसीए का सचिव चुना गया. इसके बाद 2022 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई और वो संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने अपने साथी खिलाड़ी और भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पर भद्दा कमेंट किया है. मनोज ने गंभीर को झूठा भी कहा. गंभीर ने अपनी कप्तानी में IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 2 खिताब (2012, 2014) जिताए हैं. गंभीर के बचाव में भारतीय टीम के दो स्टार प्लेयर नीतीश राणा और हर्षित राणा उतर आए हैं.
एहसान मणि स्टेडियम के निर्माण को लेकर पीसीबी ने किया बड़ा दावा. 86 दिनों में पूरा स्ट्रक्चर खड़ा हो गया है और अगले 20 दिनों में स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो जाएगा. 25 जनवरी की डेडलाइन को देखते हुए समय कम है, लेकिन पीसीबी आश्वस्त है कि वे समय पर काम पूरा कर लेंगे. चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के मद्देनजर यह स्टेडियम महत्वपूर्ण है. पीसीबी अधिकारी ने कहा कि वे लॉन्चिंग को यादगार बनाने की योजना बना रहे हैं.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.