![Who is Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? जो जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव, इस शख्स को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6783724a4e872-20250112-124156319-16x9.jpg)
Who is Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? जो जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव, इस शख्स को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
AajTak
जय शाह के आईसीसी चेयरमैन का पद संभालने के बाद देवजीत सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है. उधर प्रभतेज सिंह भाटिया ने बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का पद संभाला है
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की विशेष आम बैठक (AGM) 12 जनवरी को मुंबई में आयोजित हुई. इस बैठक में बीसीसीआई के नए सचिव और कोषाध्यक्ष का चुनाव हुआ. देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव बने हैं. जबकि प्रभतेज सिंह भाटिया कोषाध्याक्ष चुने गए. दोनों का निर्वाचन निर्विरोध हुआ.
1 दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) चेयरमैन का पद संभालने के बाद सैकिया बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे थे. अब उन्हें फुलटाइम जिम्मेदारी मिल गई है. उधर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह कोषाध्यक्ष का पद संभाला है. आशीष शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी, जिसके चलते ये पद रिक्त था.
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष और सचिव पद नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पिछले सप्ताह समाप्त हो गई थी, जबकि नामांकन वापस लेने की समय सीमा मंगलवार दोपहर दो बजे समाप्त हुई थी. फिर चुनाव में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों की सूची बीसीसीआई के चुनाव अधिकारी और भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति ने मंगलवार को तैयार की. इस अंतिम सूची में केवल दो उम्मीदवार देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया ही बचे थे.
कौन हैं देवजीत सैकिया?
55 साल के देवजीत सैकिया असम से ताल्लुक रखते हैं. देवजीत खुद एक क्रिकेटर रह चुके हैं. हालांकि उन्हें असम के लिए ज्यादा मौके नहीं मिले. विकेटकीपर बल्लेबाज सैकिया ने असम के लिए चार फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 8.83 की औसत से 53 रन बनाए. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 54 रन रहा. सैकिया ने आठ कैच लपके और एक बल्लेबाज को स्टम्प आउट किया.
देवजीत सैकिया पेशे से वकील हैं और उनको प्रशासनिक अनुभव भी है. सैकिया असम के मौजूदा मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के नेतृत्व में एक क्रिकेट क्लब के महासचिव रह चुके हैं. बाद में सैकिया और सरमा ने असम राज्य क्रिकेट संघ (ACA) में साथ काम किया. साल 2016 में सैकिया एसीए के उपाध्यक्ष बने. फिर साल 2019 में सैकिया को एसीए का सचिव चुना गया. इसके बाद 2022 में उनकी बीसीसीआई में एंट्री हुई और वो संयुक्त सचिव नियुक्त किए गए.
![](/newspic/picid-1269750-20250211182255.jpg)
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
![](/newspic/picid-1269750-20250210122109.jpg)
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.