Gautam Gambhir, Team India: भारतीय टीम में दरार? चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद तय होगा कोच गौतम गंभीर का भविष्य
AajTak
बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग 18-19 जनवरी को होगी. इसी दौरान टीम का ऐलान हो सकता है.
Team India Coach Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय टीम में खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर के बीच तकरार की खबरें सामने आने लगी हैं. इन सबके बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय बोर्ड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कोच गंभीर के काम का पुनर्मूल्यांकन कर उनके भविष्य का फैसला करेगा.
यह दावा पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो टीम में 'सुपर स्टार कल्चर' खत्म करना चाहते हैं. इसी बात को लेकर टीम के कुछ खिलाड़ियों का उनसे मतभेद है.
गंभीर के कोच रहते 10 में से 6 टेस्ट हारी टीम
बता दें कि गंभीर ने जुलाई 2024 से अपने कोच पद का कार्यभार संभाला है. तब से अब तक भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में 10 में से 6 टेस्ट हारे हैं. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवाया है. इन सबके बीच श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज भी गंवाई है.
इन सभी नतीजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है. हालांकि यह दोनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लगातार हार के चलते गंभीर की स्थिति भी कमजोर हुई है. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हारने के बाद अहम खिलाड़ियों के साथ गंभीर के मतभेद हुए हैं. इस बात की भी अटकलें तेजी से चल रही हैं.
बीसीसीआई की सीनियर सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'यदि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो हेड कोच (गौतम गंभीर) का पद भी स्थिर नहीं रहेगा. हां, उनका कॉन्ट्रेक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन उनके काम का पुनर्मूल्यांकन भी लगातार जारी है.'
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.