Manu Bhaker Medals: मनु भाकर के ओलंपिक मेडल्स का रंग 5 महीने में पड़ा फीका, अब मिलेंगे नए मेडल
AajTak
मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित किया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
Manu Bhaker deteriorating Paris Olympics Medals: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रचा था. मगर अब उनके ये मेडल्स फीके पड़ने लगे हैं. दरअसल, मेडल्स का रंग फीका पड़ गया है. इसी बीच इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने भी अच्छी खबर दी है.
आईओसी ने कहा है कि वो जल्द ही इन सभी मेडल्स को बदल देंगे. साथ ही जिन एथलीट्स के मेडल्स फीके पड़े हैं, उन्हें नए मेडल्स बदलकर दिए जाएंगे. बता दें कि मेडल के रंग उतरने की शिकायत अकेली मनु भाकर ने नहीं की है.
दुनियाभर में अब तक 100 से ज्यादा एथलीट्स ने मेडल का रंग उड़ने की शिकायत की है. यह जानकारी फ्रांसीसी ऑनलाइन मीडिया आउटलेट ला लेट्रे ने दी है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि सभी एथलीट्स को मेडल बदलकर दिए जाएंगे.
मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है
यह मेडल एक संस्था मोनने डी पेरिस ने बनाए हैं. इस संस्था के प्रवक्ता ने अपनी सफाई में कहा है कि मेडल 'डिफेक्टिव' नहीं हैं. ज्यादातर मेडल्स ने सिर्फ रंग छोड़ा है. ऐसे मेडल्स को हम बदलकर दे रहे हैं. मेडल बदलने का काम अगस्त से जारी है, जो आगे भी चलता रहेगा.
बता दें कि मनु भाकर में विलक्षण प्रतिभा है तो उन्होंने पेरिस ओलंपिक में दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इसे साबित किया है. मनु ने पेरिस ओलंपिक में पहले 10 मीटर एयर पिस्टल में मेडल जीतकर पोडियम पर जगह बनाई थी. इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर मिक्स्ड टीम इवेंट में अपना दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारतीय टीम को अगले महीने चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब तक भारतीय स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. बता दें कि 18-19 जनवरी को बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग होनी है. इस दौरान चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जा सकता है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए नए और कड़े नियम लागू किए हैं. अब सभी खिलाड़ियों को टीम की बस से ही यात्रा करनी होगी और निजी मैनेजरों को वीआईपी बॉक्स में बैठने की अनुमति नहीं होगी. सामान की सीमा 150 किलो तक है, इससे अधिक होने पर अतिरिक्त शुल्क देना होगा. परिवार को साथ रखने पर भी नए नियम बनाए गए हैं. देखें.
BGT हार को लेकर BCCI ने एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई. मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
इस साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका लगा है. टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. उनकी पीठ की समस्या के चलते ग्रुप स्टेज के मैचों में उनकी भागीदारी संदिग्ध है. इसके पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट के दौरान भी उन्हें पीठ की समस्या हुई थी.