
Champions Trophy 2025 Full Squads: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए 6 टीमें घोषित... भारत-पाकिस्तान टीम का अब भी इंतजार, यहां देखें सभी स्क्वॉड
AajTak
Champions Trophy 2025 Full Squads: पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. टूर्नामेंट के लिए साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 6 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जबकि भारतीय टीम और पाकिस्तानी स्क्वॉड का अब भी इंतजार है.
Champions Trophy 2025 Full Squads List: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इस बार पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होना है. चैम्पियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें खेलेंगी, जिसके तहत अब तक साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड समेत 6 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. जबकि भारतीय टीम और पाकिस्तानी स्क्वॉड का अब भी इंतजार है.
साउथ अफ्रीकी टीम के हेड कोच रॉब वाल्टर ने सोमवार (13 जनवरी) को 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया है. इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बावुमा करेंगे. साउथ अफ्रीका ने मुख्य रूप से उसी कोर ग्रुप को बरकरार रखा है, जिसने उसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल तक पहुंचाया था.
क्रिकेट फैन्स को अब भी भारतीय टीम और पाकिस्तानी स्क्वॉड के ऐलान का इंतजार है. बताया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की स्पेशल मीटिंग 18-19 जनवरी को होगी. इसी दौरान टीम का ऐलान हो सकता है. आइए जानते हैं अब तक घोषित हुए सभी 6 स्क्वॉड के बारे में...
ग्रुप-ए भारत और पाकिस्तान टीमों का ऐलान बाकी है...
बांग्लादेश का स्क्वॉड: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा.
न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?