The Kapil Sharma Show Twitter Review: ऑडियंस को नहीं भायी कपिल शर्मा की कॉमेडी, बोले- कृष्णा को वापस लाओ
AajTak
शो की शुरुआत इस बार अक्षय कुमार ने की, जहां उन्होंने सबको नई कास्ट से इंट्रोड्यूस कराया. कपिल शर्मा हमेशा की तरह कप्पू शर्मा से ही जाने गए. वहीं कई पुराने कलाकारों के बीच नए कॉमेडियन शामिल हुए दिखाई दिए. सभी को फ्रेश किरदार के साथ सामने लाया गया. लेकिन शो पर लोगों ने कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को मिस किया.
फैंस का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है. कपिल शर्मा के शो के नए सीजन का आगाज हो चुका है. शनिवार को द कपिल शर्मा शो का प्रीमियर हुआ. शो में कपिल के फेवरेट एक्टर अक्षय कुमार ने पहले गेस्ट के तौर पर शिरकत की. फैंस को कपिल का ये शो जहां बेहद पसंद आया वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिनकी उम्मीदों पर वे खरे नहीं उतर पाए.
कृष्णा की खली कमी पहले एपिसोड में अक्षय कुमार अपनी फिल्म कठपुतली का प्रमोशन करने पहुंचे थे. उनके साथ रकुल प्रीत, सरगुन मेहता, चंद्रचूर सिंह और जैकी भगनानी भी मौजूद थे. कपिल और अक्षय की केमिस्ट्री वैसे भी लोगों को काफी लुभाती है. कपिल पर दिए अक्षय के वन लाइनर्स पर ऑडियंस हंसती ही रह जाती है. बावजूद इसके ट्विटर पर शो को लेकर मिक्सड रिएक्शन देखने को मिला. इस दौरान अक्षय कुमार का जन्मदिन भी सेट पर ही सेलिब्रेट किया गया.
शो की शुरुआत इस बार अक्षय कुमार ने की, जहां उन्होंने सबको नई कास्ट से इंट्रोड्यूस कराया. कपिल शर्मा हमेशा की तरह कप्पू शर्मा के रूप में ही जाने गए. वहीं कई पुराने कलाकारों के बीच नए कॉमेडियन शामिल हुए. सभी को फ्रेश किरदार के साथ सामने लाया गया. लेकिन शो पर लोगों ने कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह को मिस किया. शो का पहला एपिसोड एयर हो जाने के बाद लोगों ने ट्विटर पर रिएक्शन्स की बाढ़ लगा दी. कुछ लोग जहां द कपिल शर्मा शो के नए अवतार से क्लीन बोल्ड दिखाई दिए. वहीं कुछ लोगों को सिर्फ निराशा ही महसूस हुई. कई लोगों ने शो को बोरिंग बताया और कहा कि अब वो पुरानी बात नहीं रही.
Watching Kapil Sharma show new season it is one of the worst show ever seen + the show sucks 😡😡😡#KapilSharma @SonyLIV #kapilsharmashow
#KapilSharmaShow. Just watched the ep. 1. Sorry to say it is going downward spiral. New additions are totally disappointing.
The first episode of #TheKapilSharmaShow season 4 was a bang! New set,new characters, creativity,fun everything was a wholesome!🔥Our happiness returns just loved it! Thankyou for the laughter ride! You guys nailed it!😂Perfect!Salute @KapilSharmaK9 & team,We love you forever❤️🖤 pic.twitter.com/ie7T30Cmu5
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.