The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh ने दिखाई सेट की झलक, प्रोमो शूट पर पहुंची एक्ट्रेस
AajTak
The Kapil Sharma Show की वापसी से ना सिर्फ फैंस के बीच खुशी की लहर है. बल्कि शो की कास्ट भी काफी एक्साइटेड हैं. अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जहां उन्होंने शो के प्रोमो शूट की झलक फैंस को भी . खबर है कि शो को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
अर्चना पूरन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक गुड न्यूज रिवील की है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने आने वाले शो का एक स्नीक-पीक भी शेयर किया है. जी हां, अर्चना ने वीडियो जारी कर बताया कि वो उस शो के लिए प्रोमो शूट करने जा रही हैं जो आप सबका फेवरेट है, पर कुछ महीने पहले ऑफ एयर हो गया था. तो अब आप अपना दिल थाम लीजिए क्योंकि हम आपको बताने जा रहे है वो खबर जो आपको बेहद खुश कर देगी.
कपिल शर्मा शो की वापसी ...तो बिना देर किए आपको बता देते हैं कि आपका मोस्ट फेवरेट द कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है. कपिल शर्मा का ये कॉमेडी शो आपके टीवी स्क्रीन पर नए कलेवर और तेवर के साथ लौटने वाला है. पिछली बार जब ये शो बंद हुआ था तो सभी को निराशा हुई थी. फैंस अपसेट हो गए थे कि अब उन्हें वो मजेदार ठहाके लगाने को नहीं मिलेंगे. लेकिन अब देरी किस बात की... भई कपिल शर्मा भी तो अपने चाहने वालों से ज्यादा दूर नहीं रह पाते न. अर्चना पूरन सिंह ने इसी बात की जानकारी दी अपने इंस्टा पोस्ट में. शो पर गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर नजर आने वाली अर्चना पूरन सिंह की जोरदार हंसी एक बार फिर आपके कानों में गूंजने वाली है.
अर्चना ने दिखाया प्रोमो सेट अर्चना पूरन सिंह ने इस शो के ज्यादा नहीं पर थोड़े से डिटेल्स तो दे ही दिए हैं. अर्चना ने वीडियो शेयर कर कहा कि हम मड (मड आइलैंड) में ही हैं और द कपिल शर्मा शो के नए सीजन की शूटिंग कर रहे हैं. मुझे पता है आप लोग बहुत एक्साइटेड हैं. हम बहुत जल्द ही आ रहे हैं. आज प्रोमो का शूट है. तो आप बाकी आने वाली डिटेल्स के लिए हमारे पोस्ट को,पूरी कास्ट की स्टोरीज को बार बार देखते रहें. मैं बहुत उत्सुक हूं आप लोगों के बीच वापस आने के लिए.
इस वीडियो में अर्चना सेट की एक झलक भी दिखाती हैं. लेकिन वापस झट से कैमरा घुमा लेती है. अर्चना कहती हैं कि मैं ज्यादा डिटेल्स नहीं दे सकती हूं. वीडियो में अर्चना अपनी लाइन्स पर भी जोक मारती दिखती हैं. अर्चना कहती हैं कि एक लाइन मिली है, वो भी याद नहीं हो पा रही हैं. कोई बात नहीं प्रोमो में तो चलता है.
वैसे बता दें कि अभी तक मेकर्स या कपिल शर्मा की तरफ से शो के डेट को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो शो सितंबर तक शुरू हो सकता है. शो की कास्ट में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, सुदेश लाहिड़ी, चंदन प्रभाकर और सुमोना चक्रवर्ती नजर आने वाले हैं. कपिल की एक फिल्म भी आने वाली है जिसके लिए उन्होंने वजन भी घटाया है. इसकी तस्वीर उन्होंने हाल ही में शेयर की है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.