Exclusive: 'चाहता हूं मेरी 1 नहीं 5 बेटियां हों', रैपर हनी सिंह की ख्वाहिश, दूसरी शादी पर कहा ये
AajTak
रैपर-सिंगर हनी सिंह की पहली शादी शालिनी तलवार से हुई थी, जो एक बेहद ही बुरे नोट पर आकर खत्म हुई थी. अब हनी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहते हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि वो 5 बेटियों के पिता बनना चाहते हैं. इसकी उन्होंने एक खास वजह भी बताई, पढ़ें पूरी खबर.
हनी सिंह की डॉक्यू फिल्म रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखते हुए एक इमोशनल सीन सामने आता है, जब हनी सिंह अपने 7 साल के गैप के बाद वापसी करते हैं. तलाक का दर्द झेलने के बाद हनी सिंह दोबारा वापसी कर चुके हैं. बस यहीं पर एक शॉट आता है. जब हनी सिंह की मां कहती हैं, मेरा बेटा हमेशा से बेटी चाहता था. अब शायद वो बेटी को गोद लेगा. हनी सिंह की आंखें भीगी हैं. ये तो बात थी उनकी डॉक्यूमेंट्री की.
बेटी चाहते हैं हनी सिंह
इसी सवाल को आजतक ने हनी सिंह से पूछा, रैपर ने दिल से इसका जवाब दिया कि दूसरी शादी करूंगा तो जरूर चाहूंगा मेरी 5 बेटियां हो. फिर मैं घर पर ही स्पाइस गर्ल का ग्रुप बनाऊं. अगर ऊपर वाले ने चाहा तो ऐसा जरूर होगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो मैं एक बेटी जरूर गोद लूंगा.
हनी से जब ये पूछा गया कि क्या आप अपने जैसा बेटा नहीं चाहते? तो वो थोड़ा रुके फिर बोले मैं अपने से भी लायक बेटी चाहूंगा. हनी सिंह ने ये साफ कर दिया है कि वो रिश्ते में आने के लिए तैयार हैं. घर बसाने के साथ वो बेटियों के पिता भी बनना चाहते हैं.
हनी का हो चुका है तलाक
प्रोफेशनल के साथ-साथ हनी सिंह की पर्सनल जिंदगी तमाम उतार-चढ़ाव से गुजरी है. बातचीत में हनी ने एक्स-वाइफ शालिनी का भी जिक्र किया और कहा कि फिलहाल वो बस इतना चाहते हैं कि वो जहां भी रहें खुश रहें.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.