The Kapil Sharma Show: क्या बीवी को भुला बैठे हैं कपिल शर्मा? बोले- किसकी बीवी, मैं बैचलर हूं
AajTak
द कपिल शर्मा शो का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है. शो का मजेदार प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल (कप्पू शर्मा) और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना (बिंदू) के बीच खट्टी मीठी तकरार देखने को मिलती है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. कपिल शर्मा शो का अब प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है तो सोचिए एपिसोड कितना धमाकेदार होगा.
काउंटडाउन शुरू हो गया है और दर्शकों को गुदगुदाने के लिए मोस्ट फेवरेट स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा 8 दिन बाद आने वाले हैं. नए परिवार और नए लोगों के साथ कपिल सुपरहिट कॉमेडी शो का नया सीजन लेकर आएंगे. शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. शो के प्रोमोज लगातार शेयर हो रहे हैं.
कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो वायरल द कपिल शर्मा शो का नया प्रोमो सामने आया है. जिसमें कपिल (कप्पू शर्मा) और उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सुमोना (बिंदू) के बीच खट्टी मीठी तकरार देखने को मिलती है. प्रोमो में कपिल पर तंज कसते हुए सुमोना कहती हैं- दूसरे की बीवी याद है खुद की बीवी को भूला बैठे हैं ये. फिर कपिल ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- किसकी बीवी, मैं बैचलर हूं. डबल XL बैचलर. कप्पू शर्मा का ये जवाब सुन सुमोना शॉक्ड हो जाती हैं.
कपिल और सुमोना के बीच इस नोकझोंक पर कीकू शारदा (गुड़िया) भी रिएक्ट करते हैं. कीकू शारदा की तो हंसी ही नहीं रुकती है. कीकू को यूं हंसता देख सुमोना गुस्सा हो जाती हैं. वे चिल्लाते हुए कीकू को कहती हैं- अरे ऐ. बंद कर अपना जेनरेटर. पति पत्नी के बीच नोकझोंक चलती रहती है. तुम जाओ. अब कीकू भी कहां चुप रहने वाले थे. वो तुरंत बोले- नोकझोंक? यहां तो सिर्फ आपके ऊपर जोक जोक हो रहा है.
10th September har Sat-Sun raat 9:30 baje se, #TheKapilSharmaShow mein mohalle ki dhoban, Gudiya karwayegi sabke beech nok-joke😉😜 pic.twitter.com/VNYQ27cd5x
कपिल के शो में दिखेंगे 5 नए चेहरे
कपिल शर्मा शो का ये प्रोमो है तो काफी मजेदार. शो का सबसे बड़ा हाईलाइट हमेशा से ही सुमोना और कपिल की खट्टी मीठी तकरार रही है. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री जबरदस्त है. कपिल शर्मा शो का अब प्रोमो इतना एंटरटेनिंग है तो सोचिए एपिसोड कितना धमाकेदार होने वाला है. कपिल शर्मा शो का चौथा सीजन इसलिए भी खास होने वाला है क्योंकि इस बार कपिल का परिवार नया है. कपिल की फैमिली में 5 नए लोगों की एंट्री हुई है. कपिल का लुक भी बदल गया है. उनका वजन पहले से काफी घट गया है. कपिल इस सीजन में काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. कपिल का न्यू लुक जबरदस्त चर्चा बटोर रहा है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.