The Kapil Sharma Show के लिए कितनी फीस ले रहे कपिल शर्मा, स्टारकास्ट में किसका अमाउंट ज्यादा?
AajTak
कपिल शर्मा 10 सितंबर को अपना सुपरहिट कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. शो की सफलता के पीछे स्टारकास्ट की मेहनत और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग है. इतने टैलेंटेड सितारों की फीस कितनी है, ये जानने की दिलचस्पी आपमें भी होगी. शो टेलीकास्ट हो इससे पहले द कपिल शर्मा शो 4 के स्टार्स की फीस के बारे में बताते हैं.
बस 8 दिनों का और इंतजार... फिर आपके फेवरेट कप्पू शर्मा स्क्रीन पर कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे. शॉर्ट ब्रेक के बाद कपिल शर्मा 10 सितंबर को अपना सुपरहिट कॉमेडी शो लेकर आ रहे हैं. शो के कई प्रोमो सामने आए हैं, जो दर्शकों को हंसी का फुलऑन डोज दे रहे हैं. कपिल के परिवार में 5 नए लोग भी जुड़े हैं. इसका मतलब कॉमेडी शो की रौनक दोगुनी होने वाली है.
कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा कपिल शर्मा शो टीआरपी में हिट रहता है. शो की सफलता के पीछे स्टारकास्ट की मेहनत और परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग है. इतने टैलेंटेड शो के सितारों की फीस कितनी है, ये जानने की दिलचस्पी आपमें भी होगी. तो देर किस बात की है, शो टेलीकास्ट हो इससे पहले द कपिल शर्मा शो सीजन 4 के स्टार्स की फीस के बारे में बताते हैं. ये भी जानना मजेदार रहेगा कि कपिल शर्मा के बाद उनके शो का हाईएस्ट पेड सेलेब कौन है.
कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो की आन बान और शान हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपिल सीजन 2 में 30-35 लाख का अमाउंट घर लेकर गए थे. अब रिपोर्ट्स हैं कपिल इस सीजन में एक एपिसोड की फीस 50 लाख चार्ज कर रहे हैं.
अर्चना पूरन सिंह शो की परमानेंट गेस्ट अर्चना पूरन सिंह के बिना ये शो अधूरा है. अर्चना से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ये शो करते थे. रिपोर्ट्स हैं अर्चना को 1 एपिसोड की 10 लाख फीस दी जा रही है.
चंदन प्रभाकर कपिल शर्मा शो में कॉमेडियन के दोस्त चंदन प्रभाकर चंदू चायवाले का रोल करते हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग तगड़ी है. खबरें हैं चंदन को एक एपिसोड के 7 लाख मिलते हैं.
सुमोना चक्रवर्ती कपिल की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती एक एपिसोड के 6-7 लाख चार्ज करती हैं. कॉमेडी शो में कपिल शर्मा और सुमोना की क्यूट नोकझोंक फैंस का दिल जीतती है.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.