The Gray Man के ट्रेलर में धनुष को मिला एक सीन, लेकिन इसके पीछे है बड़ा प्लान
AajTak
द ग्रे मैन फिल्म में धनुष सुपरविलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जो रूसो ने एक ट्विटर इंटरेक्शन में बताया कि वह ग्रे मैन यूनिवर्स को कैसे बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धनुष का किरदार काफी दिलचस्प है और वह इसे लेकर स्पिन ऑफ बनाने का प्लान कर रहे हैं.
हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. मार्वल के रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म ने तमिल एक्टर धनुष अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अब रूसो ब्रदर्स ने बताया है कि धनुष के किरदार की अलग से स्पिन ऑफ फिल्म भी फैंस को देखने को मिल सकती है.
धनुष के किरदार बनेगा स्पिन ऑफ
द ग्रे मैन फिल्म में धनुष सुपरविलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जो रूसो ने एक ट्विटर इंटरेक्शन में बताया कि वह ग्रे मैन यूनिवर्स को कैसे बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धनुष का किरदार काफी दिलचस्प है और वह इसे लेकर स्पिन ऑफ बनाने का प्लान कर रहे हैं.
जो रूसो ने कहा, 'धनुष दुनिया के सबसे टॉप असैसिन का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें रायन गोसलिंग के किरदार के पीछे भेजा जाता है. इस फिल्म में दो जबरदस्त फाइट्स करते नजर आएंगे. मैं और एंथनी, धनुष के फैंस हैं. हमने यह किरदार खास उनके लिए लिखा था. वह क्लासिक विलेन है, जो हीरो से लड़ने और फिल्म को उलझाने के लिए आता है. यह किरदार मजेदार है और अलग है. धनुष की कैमरा प्रेजेंस काफी बढ़िया है. उनका किरदार एक तरह से जादुई है. अगर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई तो हम इसे आगे लेकर जाएंगे. यह किरदार आगे बढ़ाने के लिए बढ़िया है.'
नई मुसीबत में Urfi Javed, एक्पाइरी तेल खाने से चेहरे का हाल हुआ ऐसा
फिल्म द ग्रे मैन में धनुष के साथ हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस, रायन गोसलिंग और एना दे अरमास लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर थोड़े दिन पहले रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी रायन और क्रिस के किरदारों के बीच खेले जा रहे जिंदगी और मौत के खेल के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में एक्सोटिक लोकेशन पर फिल्माया गया है और इसमें ढेर सारा एक्शन फैंस को देखने मिलने वाला है. कहा जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. 22 जुलाई को द ग्रे मैन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.