
Terrorists Arrested: ओसामा-जीशान ने पाकिस्तान में ली दहशत की ट्रेनिंग, थट्टा टेरर कैंप में ही अजमल कसाब बना था आतंकी
Zee News
पाकिस्तान टेरर माड्यूल का भंडाफोड़: गिरफ्तार आतंकी जीशान और ओसामा ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्हें पाकिस्तान के थट्टा टेरर कैंप में ट्रेनिंग दी गई. थट्टा karachi के पास है, जहां 26/11 आतंकी हमले के दोषी आतंकवादी अजमल कसाब को ट्रेनिंग दी गई थी.
राजीव/विशाल/श्याम /सैय्यद हुसैन अख्तर/लखनऊ: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को 6 आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया. एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की. पकड़े गए आतंकियों ने पूछताछ में काफी खुलासे किए. ये गिरफ्तारियां दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र से हुई हैं. दिल्ली पुलिस एक महीने से इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी. ये आतंकी दहशतगर्दी का खेल खेलना चाहते थे
आतंकी कनेक्शन मिलने के बाद यूपी एटीएस अब मामले की जांच में जुट गई है. स्पेशल सेल की पूछताछ में सामने आया है कि इन 6 में 2 लोग पाकिस्तान जाकर इसी साल आंतक की ट्रेनिंग करके वापस आए हैं.