Tejasswi ने मारा बॉयफ्रेंड Karan Kundra को पैप्स के सामने चांटा! देखें लवबर्ड्स का ये Video
AajTak
ऐसा क्या हुआ जो तेजस्वी अचानक करण को मारने लगीं. तो जनाब ज्यादा मत सोचिए, ये तो इनकी मस्ती का एक पार्ट था. एयरपोर्ट पर तेजस्वी और करण कुंद्रा एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए. दोनों ही पैपराजी से चिट-चैट करते भी दिखे. कपल हर बार की तरह मस्ती के मूड में ही दिखा.
टेलीविजन के लवेबल कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश का प्यार दिनोंदिन परवान ही चढ़ता जा रहा है. आए दिन ये कपल न्यूज फीड में किसी ना किसी बात को लेकर बना ही रहता है. कभी लिपलॉक, तो कभी शादी की खबरों को लेकर कपल की चर्चा होती ही रहती है. लेकिन इस बार ऐसा क्या हो गया कि सरेआम तेजस्वी ने करण थप्पड़ मार दिया?
एयरपोर्ट पर स्पॉट करण-तेजस्वी खबरें थी कि कपल वेकेशन पर निकल रहा है. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए करण-तेजस्वी एक जैसे कपड़ों में नजर आए. दोनों ने बेज कलर के आउटफिट पहने थे. करण ने लूज पैंट और जैकेट टाइप शर्ट पहनी थी तो वहीं तेजस्वी ने भी उसी तरह के वाइड लेग पैंट्स और बेल स्लीव टॉप कैरी किया था. वेव कर्ल्स में तेजस्वी काफी खूबसूरत लग रही थीं.
कपल की मीठी नोकझोंक अब बताते हैं कि ऐसा क्या हुआ जो तेजस्वी अचानक करण को मारने लगीं. तो जनाब ज्यादा मत सोचिए, ये तो इनकी मस्ती का एक पार्ट था. एयरपोर्ट पर तेजस्वी और करण कुंद्रा एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले स्पॉट हुए. दोनों ही पैपराजी से चिट-चैट करते भी दिखे. कपल हर बार की तरह मस्ती के मूड में ही दिखा. माना जा रहा है कि कपल कहीं वेकेशन पर निकल रहे हैं.
करण जहां तेजस्वी के साथ पोज देते भी दिख रहे हैं. वहीं पैपराजी के सामने उन्हें छेड़ते हुए भी नजर आ रहे हैं. ऐसी ही किसी छेड़खानी पर तेजस्वी प्यार से उन्हें मार रही हैं. दोनों की मस्ती कैमरे में कैद हो गई. फैंस को इनका ये लाड़-प्यार खूब भा रहा है. ये वीडियो विरल भयानी ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है.
फैंस हुए फिदा
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.