Sushmita Sen ने मनाया बेटी Alisah का बर्थडे, एक्स बॉयफ्रेंड ने शेयर किया पोस्ट, Photos
AajTak
आज सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा का 13वां जन्मदिन है. ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है. इस खास मौके पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीशा की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. सुष्मिता के साथ-साथ उनके एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने भी अलीशा की फोटो शेयर कर उन्हें हैप्पी बर्थडे कहा है. ये फोटोज अब वायरल हो गई हैं.
सुष्मिता सेन दो बेटियों की मां हैं और अपने बच्चों पर प्यार लुटाने में कोई कमी नहीं छोड़ती हैं. सोशल मीडिया पर सुष्मिता आए दिन बेटियों संग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है. आज सुष्मिता सेन की छोटी बेटी अलीशा का 13वां जन्मदिन है. ऐसे में सेलिब्रेशन तो बनता है. इस खास मौके पर सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर बेटी अलीशा की कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
सुष्मिता ने बेटी को किया विश
सुष्मिता ने फोटोज शेयर करते हुए बेटी के लिए एक क्यूट नोट भी लिखा है. वह लिखती हैं, "मेरे प्यार को 13वें जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं. अलीशा का मतलब है महान, भगवान जिसकी रक्षा करता है और भगवान का दिया हुआ गिफ्ट और सच में तुम मेरे लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं हो. मैं उसकी आंखों में, उसके विश्वास में और सबसे जरूरी उसके काम में प्यार की पवित्रता और पावर ऑफ डिविनिटी देखती हूं. मैं एक बेहतर इंसान हूं, क्योंकि मैं अलीशा की मां हूं. शोना हमेशा आप हेल्दी और खुश रहो. दीदी और मैं आपसे बहुत प्यार करते हैं."
एक्स बॉयफ्रेंड ने भी शेयर की पोस्ट
सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी अलीशा को कमेंट सेक्शन में बर्थडे की बधाई दी है. इसके अलावा सुष्मिता के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शाल ने भी अलीशा के साथ अपनी फोटो को शेयर किया है. अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए रोहमन ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरी गबड़ू.' फोटो में रोहमन बैठे हैं और अलीशा उनके पीछे खड़ी होकर फनी पोज कर रही हैं.
कुछ वक्त से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुष्मिता सेन चर्चा में बनी हुई हैं. सुष्मिता, बिजनेसमैन ललित मोदी को डेट कर रही हैं. इस बात की जानकारी खुद ललित मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को दी थी. ललित ने सुष्मिता संग तस्वीरें शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया था. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए थे.
मनोरंजन की दुनिया में इन दिनों काफी कुछ हो रहा है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम एक्टर गुरुचरण सिंह की चिंता उनकी दोस्त भक्ति सोनी को सता रही है. ऐसे में भक्ति ने उनके बारे में एक इंटरव्यू में बात की. वहीं सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' और राम चरण स्टारर फिल्म 'गेम चेंजर', शुक्रवार 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई.