Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: सुनील गावस्कर के 5 बड़े बयान से क्रिकेट में सनसनी... कोहली-रोहित-गंभीर के लिए कह दी ये बात
AajTak
न्यूजीलैंड ने हाल ही में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इससे पहले ही लीजेंड सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर को लेकर खुलकर बात की.
Sunil Gavaskar on Virat Kohli Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप (0-3) से हारने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. इसी बीच लीजेंड सुनील गावस्कर ने आजतक पर कुछ ऐसे बयान दिए हैं, जिसने भारतीय क्रिकेट जगत में सनसनी सी मचा दी है.
गावस्कर ने खुलकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर को लेकर बात की. बता दें न्यूजीलैंड सीरीज में रोहित और कोहली फ्लॉप रहे थे. रोहित ने 6 पारियों में सिर्फ 91 रन बनाए. जबकि कोहली ने 93 रन बनाए. मगर गावस्कर ने दोनों का सपोर्ट ही किया है. आइए जानते हैं गावस्कर ने आजतक पर कौन से 5 बड़े बयान दिए हैं...
गावस्कर ने बताई विराट कोहली की कमी
मगर लीजेंड सुनील गावस्कर ने रोहित-कोहली का सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि आप उन दोनों पर ही क्यों अंगुली उठा रहे. जो दलीप ट्रॉफी में खेले उन्होंने भी क्या किया. गावस्कर ने कोहली की कमी भी बताई.
उन्होंने कहा, 'विराट कोहली में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी सबसे बड़ी कमी उनकी किस्मत है. उनकी किस्मत उनका साथ नहीं दे पा रही है. विराट कोहली ने बेंगलुरु में 70 रन की पारी खेली थी लेकिन इसके बाद वो फ्लॉप हो गए. अब वो क्रीज पर आते हैं और ज्यादा समय तक टिक नहीं पाते.'
गावस्कर ने कहा, 'विराट की तकनीक में कोई कमी नहीं है. जब आपका साथ किस्मत नहीं देती है तो आप कुछ नहीं कर पाते. कई बार जिंदगी में खराब फॉर्म आती है. ऐसे में वही खिलाड़ी महान होता है तो खराब फॉर्म से बाहर निकलकर कमाल करता है. इससे पता चलता है कि आप कितने शानदार खिलाड़ी हैं.'
Rohit Sharma Wont Travel to Australia: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. मगर इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक तगड़ा झटका देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो रहे हैं.
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. मगर BCCI ने ICC को बता दिया है कि उसे भारत सरकार ने अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने की सलाह दी है. अब ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत कराया जा सकता है. इस कदम के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने कोर्ट केस करने की धमकी दी है...
IND Vs SA 2nd T20 LIVE Score: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबरहा में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 9 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गईं. इस दौरान भारत ने 4 और अफ्रीका ने 2 जीती हैं. 3 सीरीज ड्रॉ रही हैं.