IND vs PAK, Blind T20 World Cup: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को मिली पाकिस्तान जाने की मंजूरी, जानिए मामला
AajTak
पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिल गई है.
IND vs PAK, Blind T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों अगले साल होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान चल रहा है. यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना है. मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी टीम को पाकिस्तान दौरे पर नहीं भेजने का फैसला किया है. इसी बीच दूसरी बड़ी खबर सामने आ रही है. भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी मिल गई है.
दरअसल, पाकिस्तान की मेजबानी में ही ब्लाइंड टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 होना है. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 3 दिसंबर तक खेला जाएगा. इसके लिए खेल मंत्रालय ने भारतीय ब्लाइंड टीम को पाकिस्तान जाने की मंजूरी दे दी है.
गृह और विदेश मंत्रालय की मंजूरी जरूरी
मगर यहां भी मामला सरकार की मंजूरी के लिए अटका हुआ है. बता दें कि खेल मंत्रालय की मंजूरी काफी नहीं है. भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने के लिए गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय की मंजूरी भी चाहिए होगी. हालांकि अब तक दोनों मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिली है, जबकि टूर्नामेंट शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है.
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के सहायक सचिव शेलेंद्र यादव ने आजतक से कहा कि वो करीब दो हफ्तों से सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मंजूरी मिलने का इंतजार करते हुए हमें करीब 15 दिन हो गए हैं. हमें बस सरकार से हां या नहीं चाहिए.'
सहायक सचिव ने कहा, 'पिछली बार हमने 2014 में द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था. हालांकि 2018 में सरकार ने पाकिस्तान दौरे की मंजूरी नहीं दी थी. इसके बाद 2023 में भारत की मेजबानी में टूर्नामेंट हुआ था, तब पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आई थी.'
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.