Australia Playing XI for Sydney Test: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बाहर... इस 'अनजान' खिलाड़ी का होगा डेब्यू
AajTak
AUS Vs IND SCG Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है.
Australia playing 11 for Sydney Test: जिस चीज का अंदाजा जताया जा रहा था, ठीक वैसा ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर दिखाया है. सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के ऑस्ट्रेलिया टीम से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर कर दिए गए हैं.
कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के फाइनल मैच के लिए मिशेल मार्श को बाहर करने के बाद ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे.
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ नए साल के टेस्ट की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि वेबस्टर मार्श की जगह लेंगे, जिन्होंने इस सीरीज में 10.42 के एवरेज से 73 रन बनाए हैं.
वेबस्टर को अंतिम मैच के लिए मार्श की तुलना में टॉप 6 बल्लेबाजी विकल्प के रूप में अधिक विश्वसनीय माना गया, वेबस्टर ने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं.
IN: Beau Webster. Webster will make his Test debut at the SCG! #AUSvIND pic.twitter.com/gtbpm6O1gR
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक अभूतपूर्व घटना घटी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर दिया है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय कप्तान ने बीच सीरीज में ऐसा किया है. इस फैसले ने टीम में अंदरूनी कलह की अटकलों को जन्म दिया है. गौतम गंभीर द्वारा दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की एकता पर जोर देना इस बात का संकेत है कि वास्तव में कुछ गड़बड़ है. क्या यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो सकता है? यह सवाल अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही. 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. उन्होंने पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल भी आउट हो चुके हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने टीम की अंदरूनी हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल महत्वपूर्ण है और वहां की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं, रोहित शर्मा शुक्रवार को होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. देखें वीडियो.