
Australia Playing XI for Sydney Test: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, मिचेल मार्श बाहर... इस 'अनजान' खिलाड़ी का होगा डेब्यू
AajTak
AUS Vs IND SCG Test Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 जनवरी से शुरू होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस मुकाबले के लिए मिचेल मार्श को बाहर कर दिया गया है.
Australia playing 11 for Sydney Test: जिस चीज का अंदाजा जताया जा रहा था, ठीक वैसा ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कर दिखाया है. सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले अंतिम टेस्ट मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के ऑस्ट्रेलिया टीम से अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल मार्श बाहर कर दिए गए हैं.
कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने खराब फॉर्म में चल रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर कर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के फाइनल मैच के लिए मिशेल मार्श को बाहर करने के बाद ब्यू वेबस्टर ऑस्ट्रेलिया के 469वें पुरुष टेस्ट खिलाड़ी बन जाएंगे.
पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ नए साल के टेस्ट की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि वेबस्टर मार्श की जगह लेंगे, जिन्होंने इस सीरीज में 10.42 के एवरेज से 73 रन बनाए हैं.
वेबस्टर को अंतिम मैच के लिए मार्श की तुलना में टॉप 6 बल्लेबाजी विकल्प के रूप में अधिक विश्वसनीय माना गया, वेबस्टर ने मार्च 2022 से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 57.10 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.70 की औसत से 81 विकेट भी लिए हैं.
IN: Beau Webster. Webster will make his Test debut at the SCG! #AUSvIND pic.twitter.com/gtbpm6O1gR

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?