Gautam Gambhir PC: सिडनी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और हेड कोच ने कप्तान रोहित के 'सेलेक्शन' पर दिया ये बयान
AajTak
Gautam Gambhir PC: सिडनी टेस्ट से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसी बातें कहीं. जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है. अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी (शुक्रवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाना है. भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से शुरू होगा.
गंभीर ने खिलाड़ियों को दी नसीहत
सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान गंभीर ने कुछ ऐसी बातें कहीं. जिससे ऐसा लगता है कि टीम के अंदर माहौल कुछ सही नहीं है.
गौतम गंभीर ने कहा, 'जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं, भातीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है. केवल एक चीज जो आपको वहां बनाए रखती है वह है प्रदर्शन. कोच और खिलाड़ी के बीच बहस ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए. ड्रेसिंग रूम में कोई भी बातचीत ड्रेसिंग रूम में ही रहनी चाहिए.'
गौतम गंभीर कहते हैं, 'सब कुछ ठीक है, हम कल विकेट को देखेंगे और अंतिम एकादश की घोषणा करेंगे. ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी जरूरी है. यह एक टीम गेम है और आप सभी इसे स्वीकार करते है. ये सिर्फ रिपोर्ट हैं, सच्चाई नहीं. मुझे किसी रिपोर्ट पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है. ईमानदारी महत्वपूर्ण है, हम आगे बढ़ना चाहते हैं और कुछ अच्छी चीजें हासिल करना चाहते हैं.'
...तो रोहित होंगे प्लेइंग-11 से बाहर?
Team India Squad For Champions Trophy: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 इसी महीने पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. जिसमें चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर सस्पेंस बना हुआ था.
पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद उसका सामना 23 फरवरी को दुबई में भारत से होगा. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और घरेलू परिस्थितियों में खेलने से मेजबान पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन कर सकता है.