Team India Schedule in 2025: एशिया कप, चैम्पियंस ट्रॉफी पर नजरें... 2025 में ऐसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल
AajTak
भारतीय टीम को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. 2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
Team India Full Schedule in 2025: आज (1 जनवरी) से नए साल का आगाज हो गया है. दुनियाभर में 2025 का स्वागत जश्न के साथ किया जा रहा है. पिछला साल भारतीय क्रिकेट के लिए मिला-जुला ही रहा है. टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने धमाल मचाते हुए टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया.
मगर वनडे और टेस्ट में उसे कई करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं. इन दोनों ही फॉर्मेट में भारतीय टीम की हालत पतली नजर आई है. 2024 का आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला, जिसमें 184 रनों से हार झेलनी पड़ी है. अब भारतीय टीम 2024 की इन कड़वी यादों को भुलाकर 2025 का जोरदार स्वागत करना चाहेगी.
सिडनी टेस्ट से होगा नए साल का आगाज
साथ ही भारतीय टीम नए साल में जीत से आगाज करने और बड़े खिताब भी जीतने का इरादा रखती है. टीम इंडिया को नए साल का अपना पहला मुकाबला भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट खेलना है. यह दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट भी होगा. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है.
2025 में भारतीय टीम की पहली फ्रेश सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ होगी. जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम भारत दौरे पर आएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद इसी साल भारतीय टीम को चैम्पिंयस ट्रॉफी और एशिया कप भी खेलना है.
इसी साल 11-15 जून के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल भी खेला जाएगा. यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो उसके लिए अपना पहला खिताब जीतने का मौका रहेगा. आइए जानते हैं 2025 में कैसा रहेगा भारतीय टीम का शेड्यूल....
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में एक अभूतपूर्व घटना घटी है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को टीम से बाहर कर दिया है. यह पहली बार है जब किसी भारतीय कप्तान ने बीच सीरीज में ऐसा किया है. इस फैसले ने टीम में अंदरूनी कलह की अटकलों को जन्म दिया है. गौतम गंभीर द्वारा दी गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की एकता पर जोर देना इस बात का संकेत है कि वास्तव में कुछ गड़बड़ है. क्या यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का अंत हो सकता है? यह सवाल अब क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है.
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन शुरुआत बेहद खराब रही. 57 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं. रोहित शर्मा को खराब फॉर्म के कारण बाहर किया गया है. उन्होंने पिछले तीन टेस्ट की पांच पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए थे. शुभमन गिल और केएल राहुल भी आउट हो चुके हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने टीम की अंदरूनी हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ड्रेसिंग रूम का माहौल महत्वपूर्ण है और वहां की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए. वहीं, रोहित शर्मा शुक्रवार को होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है. देखें वीडियो.