
कभी सचिन भी कर रहे थे कोहली वाली गलती, लेकिन इस एक पारी ने बना दिया था भगवान, जानें क्रिकेट की सबसे रोमांचक कहानी
AajTak
सचिन के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली भी उन्हीं की लीक पर चलते दिखे. सचिन के कई सारे रिकॉर्ड भी विराट ने तोड़े. इसने एक बहस को जन्म दिया कि आखिर दोनों में बेहतर और महान कौन है. लेकिन क्रिकेट की बारीकियों को समझने वाले कह सकते हैं कि विराट कोहली मौजूदा समय की हकीकत हैं तो सचिन तेंदुलकर फसाना.
क्रिकेट इतिहास में कई रोमांचक कहानियां दर्ज हैं. हर दौर में कोई न कोई लीजेंड रहा है. लेकिन इस खेल के करीब 200 सालों के सफर में भगवान का दर्जा सिर्फ एक खिलाड़ी को मिला है, उसका नाम है सचिन तेंदुलकर. सचिन के संन्यास लेने के बाद विराट कोहली भी उन्हीं की लीक पर चलते दिखे. सचिन के कई सारे रिकॉर्ड भी विराट ने तोड़े. इसने एक बहस को जन्म दिया कि आखिर दोनों में बेहतर और महान कौन है. वैसे तो ये विमर्श आम है और दोनों को बेहतर बताने के अपने-अपने तर्क हैं. लेकिन क्रिकेट की बारीकियों को समझने वाले कह सकते हैं कि विराट कोहली मौजूदा समय की हकीकत हैं तो सचिन तेंदुलकर फसाना.
लेकिन क्या आपको पता है कि सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान क्यों कहा जाता है? ये नाम उन्हें किसने दिया? कई लोगों को लगता होगा कि सचिन के तमाम रिकॉर्ड्स को देखते हुए उन्हें भगवान कहा जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है. उनके भगवान बनने के पीछे एक शानदार कहानी है.
ये कहानी इसलिए भी मौजूं हैं क्योंकि ये टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी है. इस वक्त भी टीम इंडिया वहां दौरे पर है. वहीं, इस दौरे पर भी विराट कोहली उसी समस्या से जूझ रहे हैं जिससे कभी सचिन तेंदुलकर परेशान थे. लेकिन वो इस परेशानी से निकलकर भगवान कहलाए थे.
जानें 2004 की वो कहानी...
साल 2003-04 में जब टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया गई थी, तब सचिन तेंदुलकर का भी ऐसा ही हाल था, जैसा आज विराट कोहली का है. विराट कोहली की तरह सचिन भी ऑफ स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ में अपना विकेट गंवा रहे थे.
उस दौरे पर सचिन ने शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में 0, 1, 37,0 और 44 रनों की पारी खेली थी. इसमें हर बार सचिन तेंदुलकर ऑफ स्टंप की गेंद से छेड़छाड़ और कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में आउट हुए थे. ऑस्ट्रेलियन मीडिया में सचिन के इस तरह से आउट होने की खबरें छपने लगी थी. कई ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को भी ये लगने लगा था कि उन्होंने मास्टर ब्लास्टर की कमजोर नस पकड़ ली है. लेकिन महानता के अपने गुण होते हैं. सचिन के लगातार फ्लॉप होने और उसपर चर्चाओं के बीच आया सिडनी टेस्ट, जो उस सीरीज का चौथा टेस्ट था.

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?