
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma: 'रोहित शर्मा खेलेंगे, कोच-उपकप्तान से बात करूंगा...' सुनील गावस्कर का बड़ा बयान
AajTak
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही सीरीज का आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma, IND vs AUS Sydney Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कल (3 जनवरी) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SSG) में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम में उथल-पुथल मचने लगी है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेलेंगे. मगर अब इस मामले में पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का बड़ा बयान आया है.
गावस्कर ने आजतक से कहा है कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में खेलेंगे. उन्हें खेलना ही चाहिए. उन्होंने किस वजह से यह फैसला लिया है और वो क्या चाहते हैं इसको लेकर मैं कोच गौतम गंभीर, मैनेजमेंट और उपकप्तान से बात करूंगा.
रोहित शर्मा नहीं खेले तो होगी उथल-पुथल... प्लेइंग-11 में जगह लेने ये 3 खिलाड़ी दावेदार
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत खेली जा रही इस सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में होगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 4:30 पर होना है. सूत्रों के अनुसार, रोहित शर्मा इस टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.
'रोहित की कप्तानी की जरूरत है टीम को'
इसी मामले में गावस्कर से सवाल पूछा गया कि रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट नहीं खेलेंगे, उन्होंने कोच और मैनेजमेंट को इस बारे में बता दिया है. आप इस खबर को कैसे लेते हैं? इसके जवाब में गावस्कर ने कहा, 'मुझे लगता है कि रोहित खेलेंगे, क्योंकि उनकी कप्तानी की जरूरत है टीम को.'

आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा. जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा. पिछले यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खिताब जीता था. मगर बल्लेबाजी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली और गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पेसर हर्षल पटेल छाए रहे थे. आइए जानते हैं IPL के अब तक के ऑरेंज और पर्पल कैप विनर्स के बारे में...

पाकिस्तान क्रिकेट में कोचों से जुड़े विवाद जमकर सामने आते रहे हैं. ऐसे ही कुछ विवाद पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर, जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन से जुड़े भी रहे हैं. कुछ समय पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को रेड बॉल कोच और साउथ अफ्रीका के गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट का कोच बनाया था.

पाकिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया. ऐसे में फैन्स शुक्र ही मना रहे हैं कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं गई. इसी बीच कुछ फैन्स यह जानने के लिए भी आतुर होंगे कि आखिर जिस बलूचिस्तान में यह ट्रेन हाइजैक हुई है, क्या वहां कभी इंटरनेशनल मैच हुए भी हैं या नहीं?